DSP से पिटाई, SC से इंसाफ! CBI ने J&K के 6 पुलिस अफसर दबोचे

CBI ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस के दो वरिष्ठ अफसरों सहित छह पुलिसकर्मियों को गिरफ़्तार कर लिया है। आरोप है कि इन अधिकारियों ने अपने ही एक साथी पुलिसकर्मी खुर्शीद अहमद चौहान का कस्टडी में उत्पीड़न किया था। गिरफ़्तार किए गए पुलिसकर्मियों में शामिल हैं: DSP अज़ाज़ अहमद नायको इंस्पेक्टर रियाज़ अहमद जहांगीर अहमद इम्तियाज़ अहमद मोहम्मद यूनिस शाकिर अहमद   साल 2023 का मामला, जॉइंट इंटरोगेशन सेंटर में हुई थी कथित मारपीट घटना 2023 की है। शिकायत के मुताबिक, उस समय बारामूला में तैनात खुर्शीद अहमद को नारकोटिक्स केस…

Read More