माता सीता का नया सेंटर—नीतीश अब खेल रहे जानकी जम्बो कार्ड

बिहार की राजनीति में अचानक धार्मिक भावनाओं का ज़ोरदार विस्फोट हुआ है। विधानसभा चुनाव की आहट के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 883 करोड़ की पूनौरा धाम योजना को मंज़ूरी देकर ना सिर्फ मां सीता की जन्मभूमि को राष्ट्रीय धार्मिक मानचित्र पर लाने की तैयारी की है, बल्कि राजनीतिक पटल पर एक नया ‘जानकी कार्ड’ भी खेल दिया है। बादल नहीं, मुसीबतें बरस रहीं! हिमाचल बना आफत का हॉटस्पॉट जहाँ एक ओर भाजपा अयोध्या में ‘राम मंदिर’ से हिन्दुत्व की लहर पर सवार है, वहीं नीतीश अब ‘सीता नैरेटिव’ से…

Read More