छांगुर बाबा का जाल फैला था दूर तक, अब भतीजा भी गिरफ्त में

उत्तर प्रदेश में चल रहे अवैध धर्मांतरण गिरोह की जड़ें अब गहराई से उजागर हो रही हैं। गिरोह के मास्टरमाइंड छांगुर बाबा उर्फ जमालुद्दीन की गिरफ्तारी के बाद अब उनके परिजनों पर भी शिकंजा कसता जा रहा है। छात्रा की आत्मदाह: न्याय की मांग पर भड़की सियासत और सड़कों पर बीजेडी उतरौला से STF की बड़ी कार्रवाई, सोहराब हिरासत में बुधवार देर रात STF की टीम ने उतरौला में छापेमारी कर छांगुर बाबा के भतीजे सोहराब को हिरासत में लिया। ये कार्रवाई रात करीब 11 बजे बस अड्डा रोड स्थित…

Read More