मनसे मोर्चा रोका गया, फडणवीस बोले – महाराष्ट्र में सबको इजाज़त मिलती है

मीरा भयंदर में भाषा विवाद को लेकर मनसे (MNS) के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन का एलान किया था। मगर मोर्चा शुरू होने से पहले ही पुलिस ने कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया। अब इसमें नाटकीयता तब आई जब मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपना रुख साफ करते हुए कहा: “महाराष्ट्र लोकतांत्रिक राज्य है, कोई भी मोर्चा निकाल सकता है — पर इजाज़त लेकर और सही रूट पर!” बाबा की कथित भक्ति निकली ‘प्रॉपर्टी भक्ती’? मंत्री जी हत्थे से उखड गए रूट की जिद या लोकतंत्र का हनन? फडणवीस ने बताया…

Read More