कर्नाटक कोर्ट से आरएसएस को ‘रिलोडेड परमिशन’: 19 नहीं तो 2 नवम्बर सही

आरएसएस को मार्च निकालना है – चाहे सितारे ठीक हों या तारीख़ टेढ़ी। 19 अक्तूबर को चित्तपुर प्रशासन ने जब कह दिया – “ना बाबा ना, अभी टाइम सही नहीं है,” तो आरएसएस ने सीधा हाई कोर्ट का दरवाज़ा खटखटा दिया। कोर्ट का समाधान – “ठीक, 2 नवम्बर चलो!” कर्नाटक हाई कोर्ट की स्पेशल बेंच (क्योंकि मामला ‘सामान्य’ ना था) ने एकदम दार्शनिक अंदाज़ में पूछा:  “तारीख़ बदल लें तो चलेगा क्या?” सीनियर वकील अरुण श्याम बोले:  “2 नवंबर को निकाले देते हैं मार्च, तब तक मौसम भी ठंडा होगा,…

Read More