भारत आओ या प्वॉइंट्स छोड़ो! ICC के अल्टीमेटम से BCB की बढ़ी टेंशन

Ajit Chandila
Ajit Chandila

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले एक बड़ा विवाद सामने आ गया है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) की सुरक्षा कारणों से भारत के बाहर मैच शिफ्ट कराने की मांग को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने साफ शब्दों में नामंजूर कर दिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ICC ने BCB को मौजूदा शेड्यूल का पालन करने का निर्देश दिया है और साथ ही कड़ी चेतावनी भी दी है— अगर आदेश नहीं माना गया, तो प्वॉइंट्स गंवाने पड़ सकते हैं

ICC का BCB को साफ संदेश

ICC ने बांग्लादेश बोर्ड को दो टूक कह दिया है कि सुरक्षा के नाम पर मैच शिफ्ट नहीं होंगे। बांग्लादेश को भारत आकर खेलना ही होगा। नहीं तो टूर्नामेंट में भारी नुकसान उठाना पड़ेगा।

क्रिकेट डिप्लोमेसी में ICC का ये स्टैंड काफी सख्त माना जा रहा है।

BCB के पास क्या-क्या ऑप्शन बचे हैं?

अगर BCB भारत नहीं भेजता टीम, तो हालात गंभीर हो सकते हैं। बांग्लादेश को कोलकाता में 3 मैच, मुंबई में 1 मैच खेलना है।
भारत आने से इनकार का मतलब होगा— प्वॉइंट्स का नुकसान या फिर टूर्नामेंट से खुद को अलग करना। सीधे शब्दों में कहें तो, जिद की कीमत क्रिकेट में बहुत भारी पड़ सकती है।

भारत से बाहर मैच क्यों चाहता है BCB?

असल विवाद की जड़ IPL 2026 से जुड़ी है। BCB का गुस्सा अपने स्टार लेफ्ट-आर्म पेसर मुस्ताफिजुर रहमान को लेकर है, जिन्हें IPL 2026 Mini Auction में ₹9.2 करोड़ में कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीदा था, लेकिन बाद में उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया।

रिपोर्ट्स के अनुसार इस फैसले पर IPL गवर्निंग काउंसिल की कोई औपचारिक बैठक नहीं हुई। BCCI सचिव देवाजित सैकिया ने सीधे फ्रेंचाइजी को जानकारी दी। यहीं से BCB और BCCI के रिश्तों में खटास बढ़ी।

यानी IPL की चिंगारी अब World Cup तक पहुंच गई।

T20 World Cup 2026: बांग्लादेश का पूरा शेड्यूल

तारीख दिन समय मुकाबला स्थान
07 Feb 2026 शनिवार 03:00 PM WI vs BAN Eden Gardens, Kolkata
09 Feb 2026 सोमवार 11:00 AM BAN vs Italy Eden Gardens, Kolkata
14 Feb 2026 शनिवार 03:00 PM ENG vs BAN Eden Gardens, Kolkata
17 Feb 2026 मंगलवार 07:00 PM BAN vs Nepal Wankhede, Mumbai

ICC के रुख से यह साफ हो गया है कि टूर्नामेंट की प्रतिष्ठा से समझौता नहीं। शेड्यूल से छेड़छाड़ नहीं और पॉलिटिक्स से क्रिकेट नहीं चलेगा अब देखना होगा कि BCB झुकेगा या बांग्लादेश World Cup में खुद को कमजोर करेगा।

पहले देश, फिर दुल्हन! Agniveer बनने वालों के लिए शादी पर ‘Army Lock’

Related posts

Leave a Comment