
पश्चिम बंगाल की राजनीति एक बार फिर उबाल पर है। BJP नेता और नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी के काफिले पर कूच बिहार में उस वक्त हमला हुआ जब वे पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव करने जा रहे थे।
विरोध के बीच काले झंडे और ‘वापस जाओ’ के नारे
घटना खगराबाड़ी इलाके की है, जहां शुभेंदु अधिकारी के काफिले को काले झंडे दिखाए गए। भीड़ ने “Go Back Suvendu” के नारे लगाए और जूते व पत्थर बरसाने शुरू कर दिए।
पुलिस एस्कॉर्ट वाहन तक नहीं बचा
इस हमले में BJP नेता के काफिले में शामिल कई वाहनों के शीशे टूट गए, जिनमें एक पुलिस एस्कॉर्ट गाड़ी भी शामिल है। स्थानीय पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए प्रदर्शनकारियों को पीछे हटाया और स्थिति को नियंत्रित किया।
क्यों हो रहा था प्रदर्शन?
दरअसल, शुभेंदु अधिकारी BJP विधायकों पर हो रहे कथित हमलों के विरोध में कूच बिहार में प्रदर्शन कर रहे थे। SP ऑफिस के घेराव की योजना थी, लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही स्थानीय विरोध का सामना करना पड़ा।
BJP का आरोप, TMC का हाथ?
BJP नेताओं का आरोप है कि यह हमला TMC समर्थित तत्वों द्वारा कराया गया। पार्टी ने इस हमले को “लोकतंत्र पर हमला” करार दिया है और राज्य सरकार की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं।
West Bengal की राजनीति में यह घटना कोई नया अध्याय नहीं है, बल्कि TMC और BJP के बीच जारी टकराव की एक और कड़ी है।
हाई सिक्योरिटी में हुए इस हमले ने सरकार और सुरक्षा एजेंसियों पर बड़ा सवाल खड़ा किया है।
“तेजस्वी बोले- सरकार हमारे पीछे चल रही है”, चुनावी घमासान चरम पर