मिस्टर आईपीएल अब मिस्टर ईडी? बेटिंग ऐप से बुरे फंसे रैना

Saima Siddiqui
Saima Siddiqui

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज़ सुरेश रैना एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह क्रिकेट नहीं, बल्कि एक विवादित बेटिंग ऐप का प्रमोशन है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 12 अगस्त 2025 को रैना को समन भेजा था, जिसके बाद आज वे दिल्ली ऑफिस में पेश हुए।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, रैना से 1xBet जैसे बैन किए गए बेटिंग ऐप को प्रमोट करने को लेकर पूछताछ शुरू हो चुकी है। भारत सरकार पहले ही इन ऐप्स को अवैध करार दे चुकी है।

हवाला एंगल भी आया सामने

केवल प्रमोशन ही नहीं, हवाला के ज़रिए भारत से बाहर पैसे भेजे जाने के मामले में भी जांच चल रही है।

और भी खिलाड़ी आ सकते हैं निशाने पर

सिर्फ सुरेश रैना ही नहीं, इस मामले की चपेट में जल्द ही युवराज सिंह और हरभजन सिंह जैसे दो और भारतीय दिग्गज क्रिकेटर भी आ सकते हैं। बताया जा रहा है कि इन दोनों ने भी ऐसे ही बेटिंग ऐप्स को प्रमोट किया था।

बॉलीवुड भी नहीं बच पाया

इस तरह के प्रमोशन में फंसे सिर्फ क्रिकेटर ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ भी ED की रडार पर हैं। कई एक्टर्स को समन भेजा जा चुका है और जांच का दायरा तेजी से बढ़ रहा है।

रैना अभी खेल रहे हैं Legends लीग

ED जांच के बीच सुरेश रैना हाल ही में World Championship of Legends में “India Champions” की तरफ से खेलते नजर आए। आने वाले दिनों में जांच का दायरा और बढ़ सकता है और हो सकता है कि कई और नाम इस केस में सामने आएं।

“घड़ी नहीं रुकेगी, नेता नहीं थकेंगे!” 24 घंटे चलेगा यूपी विधानसभा

Related posts

Leave a Comment