“ताज सुनेत्रा के सिर, लेकिन शरद पवार बोले– मुझे कुछ पता ही नहीं!”

साक्षी चतुर्वेदी
साक्षी चतुर्वेदी

महाराष्ट्र की राजनीति में आज बड़ा दिन है। सुनेत्रा पवार आज डिप्टी मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रही हैं, जबकि दोपहर 2 बजे NCP (Ajit Pawar faction) की अहम विधायक दल की बैठक भी प्रस्तावित है।

लेकिन असली सियासी ट्विस्ट तब आया, जब NCP (SP) प्रमुख शरद पवार ने साफ कहा, “इस पूरे फैसले की मुझे कोई जानकारी नहीं है, न मुझसे पूछा गया और न मेरी कोई भूमिका रही।”

राजनीति में इतना सीधा इनकार… और वो भी पवार परिवार से? ये अपने आप में बड़ा बयान है।

“फैसला पार्टी ने लिया होगा, मेरा रोल ज़ीरो”

शरद पवार ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सुनेत्रा पवार को डिप्टी CM बनाने का फैसला Ajit Pawar की पार्टी ने internally लिया होगा
उनके शब्दों में, “जो भी हो रहा है, वो उनके गुट का निर्णय है।”

मतलब साफ है—ताजपोशी हुई, लेकिन आशीर्वाद बिना पूछे।

NCP Merger… जो होने ही वाला था

शरद पवार ने यह भी बड़ा खुलासा किया कि दोनों NCP गुटों के विलय की प्रक्रिया लगभग तय हो चुकी थी। पिछले 4 महीनों से जयंत पाटिल और अजित पवार के बीच बातचीत चल रही थी। 12 फरवरी को public announcement की तैयारी थी। लेकिन उससे पहले हादसा सब कुछ बदल गया।

यह बयान बताता है कि महाराष्ट्र की राजनीति एक कदम दूर थी “पवार reunion” से, लेकिन किस्मत ने स्क्रिप्ट बदल दी।

Ajit Pawar को याद करते हुए भावुक शरद पवार

शरद पवार ने अजित पवार को जनता के प्रति प्रतिबद्ध नेता बताया। उन्होंने कहा कि अजित पवार ने बारामती की जनता का भरोसा कभी नहीं तोड़ा। वे समस्याओं को जड़ से समझते थे। उनका निधन केवल परिवार नहीं, बल्कि पूरी राजनीति के लिए झटका है।

साथ ही उन्होंने भरोसा जताया कि पवार परिवार की अगली पीढ़ी उनकी विरासत आगे बढ़ाएगी

हादसे के बाद बदली सियासत

गौरतलब है कि Ajit Pawar की मौत एक विमान हादसे में हुई, जब वे बारामती में चुनावी रैली के लिए जा रहे थे। उनके जाने के बाद सबसे बड़ा सवाल यही था NCP Ajit Pawar गुट की कमान कौन संभालेगा? और महाराष्ट्र का दूसरा Deputy CM कौन होगा?

आज उसी सवाल का जवाब सुनेत्रा पवार की शपथ के साथ मिलने जा रहा है।

राजनीति में कुर्सी कभी खाली नहीं रहती— बस चेहरे बदलते हैं, बयान नहीं।

दवा सस्ती, बवाल भारी! TrumpRx से हिली US Pharma इंडस्ट्री

Related posts

Leave a Comment