
Software Technology Parks of India (STPI), Lucknow द्वारा एक शानदार Startup & Industry Meet cum Investor Connect Program का आयोजन किया गया, जिसमें स्टार्टअप्स, इन्वेस्टर्स, पॉलिसीमेकर्स और टेक इंडस्ट्री लीडर्स ने शिरकत की।
मुख्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति
कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने पहुंचे कई वरिष्ठ अधिकारी और डोमेन एक्सपर्ट्स:
-
डॉ. जी.एन. सिंह – सलाहकार, माननीय मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश
-
प्रो. एम.एल.बी. भट्ट – निदेशक, कल्याण सिंह कैंसर संस्थान
-
श्रीमती नेहा जैन – विशेष सचिव, IT एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग
-
श्री रवि रंजन – एमडी, UPEC
-
प्रो. विनीत कंसल – निदेशक, IIT लखनऊ
-
डॉ. विशाल गांधी – CEO, BioRx Ventures
-
डॉ. प्रवीण कुमार द्विवेदी – अपर निदेशक, STPI लखनऊ
-
श्री अमित वर्मा – अपर निदेशक, STPI लखनऊ
STPI की पहल और प्रभाव
डॉ. प्रवीण कुमार द्विवेदी ने बताया कि STPI के देशभर में 68 केंद्र हैं, जिनमें से 60 केंद्र Tier 2 और Tier 3 शहरों में स्थित हैं।
-
FY 2024-25 में देश का सॉफ्टवेयर निर्यात: ₹10.67 लाख करोड़
-
उत्तर प्रदेश से निर्यात: ₹47,887 करोड़
-
STPI द्वारा 24 Centre of Entrepreneurship (CoEs) स्थापित किए गए
-
1000+ स्टार्टअप्स को टेक्नोलॉजी आधारित सहयोग
-
लखनऊ में MedTech CoE से 55 स्टार्टअप्स को सहयोग, 17 पेटेंट फाइल
स्टार्टअप्स को बड़ा बूस्ट
Next Generation Incubation Scheme (NGIS) के तहत:
-
₹25 लाख तक की सीड फंडिंग
-
मेंटरशिप, इन्वेस्टर कनेक्ट और गाइडेंस
-
686 स्टार्टअप्स को लाभ
-
लखनऊ और प्रयागराज केंद्र से 75 स्टार्टअप्स लाभान्वित
सरकार का फोकस: पॉलिसी सपोर्ट और इनोवेशन ड्राइव
श्रीमती नेहा जैन ने प्रदेश की IT नीतियों और इलेक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र में उठाए गए कदमों को रेखांकित किया। डॉ. विशाल गांधी ने हेल्थटेक, मेडटेक और फार्मा डोमेन में इनोवेशन के नए अवसरों पर बात की। प्रो. विनीत कंसल ने शिक्षा, इंडस्ट्री और गवर्नेंस के त्रिकोणीय सहयोग पर ज़ोर देते हुए स्टार्टअप्स को जॉब सीकर नहीं, जॉब क्रिएटर बनने के लिए प्रेरित किया।
AI और MedTech में इन्नोवेशन की संभावनाएं
प्रो. एम.एल.बी. भट्ट ने चिकित्सा क्षेत्र विशेषकर कैंसर रिसर्च में AI की भूमिका पर विचार साझा किए और स्टार्टअप्स को Responsible AI अपनाने का सुझाव दिया।
उत्तर प्रदेश को 6 ट्रिलियन इकोनॉमी बनाने का रोडमैप
मुख्य वक्ता डॉ. जी.एन. सिंह ने प्रदेश की 33 नीतियों के माध्यम से स्टार्टअप्स को दिए जा रहे इंसेन्टिव्स और सरकार की स्टार्टअप-फ्रेंडली सोच को प्रस्तुत किया।
उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश को वर्ष 2047 तक 6 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनाने में स्टार्टअप और आईटी सेक्टर की भूमिका बेहद अहम है।
इनोवेशन शो और इन्वेस्टर पिच सेशन
प्रोग्राम के अगले हिस्से में स्टार्टअप्स ने इनोवेशन शो में हिस्सा लिया और अपने प्रोडक्ट्स इन्वेस्टर्स के सामने प्रस्तुत किए।
इन्वेस्टर्स ने स्टार्टअप्स को फंडिंग अवसरों के लिए शॉर्टलिस्ट किया, जिससे Innovation to Investment का रास्ता आसान बना।
स्टार्टअप कम्युनिटी प्लेटफॉर्म
STPI द्वारा विकसित किया गया Sayujh प्लेटफॉर्म स्टार्टअप्स के लिए एक कम्युनिटी नेटवर्क है, जिसमें:
इवेंट्स की जानकारी, फंडिंग कनेक्ट, स्टार्टअप्स के बीच कोलैबोरेशन के अवसर उपलब्ध हैं।
Tech, Talent और Transformation की तिकड़ी
STPI लखनऊ का यह आयोजन एक उदाहरण है कि कैसे सरकार, इंडस्ट्री और स्टार्टअप्स साथ आकर टेक्नोलॉजी के माध्यम से Inclusive Growth को रियलिटी बना रहे हैं।
यह मीट-अप ना सिर्फ नेटवर्किंग का मंच बना बल्कि कई स्टार्टअप्स के लिए यह Funding, Mentorship और Market Access का गेटवे भी साबित हुआ।