सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव ने बेटे अर्जुन के साथ कुम्भ में लगाई डुबकी

महाकुम्भनगर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव रविवार दोपहर अचानक अपने पुत्र अर्जुन यादव के साथ यहां पहुंचे। संगम में डुबकी लगाई। इसके बाद महाकुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर 16 में पहुंचे। यहां समाजवादी नेता व पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव स्मृति सेवा संस्थान में लगी मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाते हुए आशीर्वाद लिया।

यह भी पढ़ें:भाजपा प्रशासन तंत्र के दुरूपयोग से मिल्कीपुर में गड़बड़ी करने की बना रही रणनीति-अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव रविवार दोपहर करीब 12:30 बजे बमरौली एयरपोर्ट पहुंचे। उनके साथ पुत्र अर्जुन यादव व पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी भी थे।जिलाध्यक्ष गंगापार अनिल यादव, महानगर अध्यक्ष इफ्तेखार हुसैन, महासचिव रविंद्र यादव, दान बहादुर मधुर, सचिन श्रीवास्तव, आरएन श्रीवास्तव, बच्चा यादव, ओपी पाल, तारिक सईद अज्जू, अब्दुल सलमान समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत किया।

Related posts