
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना इन दिनों राजनीति नहीं, बल्कि जान बचाकर भारत आने की वजह से सुर्खियों में हैं। बांग्लादेश में उन पर गंभीर आरोप, अदालत का फैसला और सीधे सजा-ए-मौत। लेकिन जनाब, कहानी यहीं से स्पाइसी होती है।
क्योंकि शेख हसीना के बेटे सजीब वाजेद का कहना है — “अगर मां बांग्लादेश में रहतीं, तो उग्रवादी उन्हें खत्म करने की प्लानिंग कर चुके थे। इंडिया ने जान बचाई!”
और भारत? वह तो पड़ोसी धर्म निभाते-निभाते अब “लाइफसेवर मोड” में चला गया।
“इंडिया इज ए गुड फ्रेंड”—सजीब वाजेद का दिल छू लेने वाला बयान
ANI से बातचीत में सजीब वाजेद ने भारत की तारीफ के पुल ऐसे बांधे कि पड़ोसी देशों की ईर्ष्या का लेवल बढ़ गया होगा।
उन्होंने कहा, “India has always been a good friend.” “This crisis… India literally saved my mother’s life.” “I will always remain grateful to PM Modi’s government.”
एकदम Bollywood स्टाइल “Thank you India” vibes।
क्या पाकिस्तान की स्क्रिप्ट थी ये सजा?
बांग्लादेश की राजनीति में आरोप-प्रत्यारोप नया नहीं, लेकिन इस बार पाकिस्तान का नाम ऐसे उछल रहा है जैसे T20 मैच में विस्फोटक बल्लेबाज उछलता है।
“क्या सजा के पीछे पाकिस्तान की invisible script थी?”

इसी बीच, सजीब का दावा — “वहां अवैध सरकार है, कानून बदलकर मां को सजा दी।”
यानी पूरा मामला legal thriller + political drama का मसाला पैकेट है।
Extradition पर सजीब का सीधा तंज
हसीना को वापस भेजने की मांग पर उन्होंने कहा, “Extradition के लिए proper judicial process चाहिए… वहां तो खुद सरकार illegal है.”
यानी सजीब वाजेद बोले — “कानून वही चलेगा जो असली हो, नकली नहीं।”
क्या आगे होगा? भारत-बांग्लादेश रिश्तों में नई गर्माहट या नया विवाद?
सजा, सियासत, उग्रवाद, पाकिस्तान एंगल, दिल्ली की शरण—सब मिलाकर ये मामला अभी सबसे ट्रेंडिंग दक्षिण एशियाई पॉलिटिकल थ्रिलर बन चुका है।
और हसीना?
फिलहाल भारत में सुरक्षित, लेकिन आगे की कहानी… suspense के साथ pending।
