गोल्डन गर्ल शीतल! दुनिया की नंबर 1 को 146-143 से किया ढेर

हुसैन अफसर
हुसैन अफसर

भारत की युवा और बेहद प्रेरणादायक पैरा तीरंदाज शीतल देवी ने अपने शानदार प्रदर्शन से फिर साबित कर दिया कि नामुमकिन कुछ भी नहीं। विश्व पैरा तीरंदाजी चैंपियनशिप 2025 में उन्होंने महिलाओं की कंपाउंड ओपन कैटेगरी के फाइनल में दुनिया की नंबर 1 खिलाड़ी और तीन बार की वर्ल्ड चैंपियन ओजनूर क्यूर गिर्डी को 146-143 के स्कोर से मात देकर गोल्ड मेडल जीता।

शीतल का स्कोर: गोल्ड मेडल + आत्मविश्वास का फुल मार्क्स!

यह जीत सिर्फ एक मैच नहीं थी, यह संघर्ष बनाम सफलता की कहानी थी। गिर्डी वही खिलाड़ी हैं जिन्होंने 2024 पेरिस पैरालंपिक में गोल्ड जीता था। और अब उन्हें हराने वाली खिलाड़ी का नाम है — भारत की शीतल देवी!

तीन इवेंट, तीन मेडल – शीतल का टैलेंट ऑन फुल डिस्प्ले

इस चैंपियनशिप में शीतल का प्रदर्शन ऑलराउंड रहा:

  • सिल्वर – कंपाउंड ओपन महिला टीम (सरिता के साथ)

  • ब्रॉन्ज़ – कंपाउंड मिक्स्ड टीम (तोमन कुमार के साथ)

  • गोल्ड – महिला कंपाउंड ओपन सिंगल्स (फाइनल जीतकर)

यानी तीर कहीं भी चलाओ, निशाना शीतल ही लगाती हैं!

इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर – स्टार बनने की रफ्तार

शीतल को BBC Indian Sportswoman of the Year 2024 में “Emerging Player of the Year” से नवाज़ा गया था।
वजह?
भारत की सबसे कम उम्र की पैरालंपिक पदक विजेता होने का गौरव। अब उनकी उपलब्धियों की सूची में एक और सुनहरा पन्ना जुड़ गया है।

“लड़कियां किसी से कम नहीं” – और शीतल उसका प्रमाण हैं!

जहां आज भी कई बेटियों को खेल में करियर बनाना ‘जोखिम’ लगता है, वहीं शीतल देवी जैसे नाम हमें याद दिलाते हैं कि जब हौसले मजबूत हों, तो तीर सीधे गोल्ड पर लगता है

ज़ायनिस्ट शासन अब सबसे नफरत किया जाने वाला शासन

Related posts

Leave a Comment