
बॉलीवुड और टेलीविजन इंडस्ट्री के जाने-माने, वर्सटाइल एक्टर सतीश शाह का 74 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।
अपनी कमाल की कॉमिक टाइमिंग और यादगार किरदारों से दर्शकों के दिलों पर राज करने वाले इस लीजेंड ने शनिवार दोपहर लगभग 2:30 बजे आखिरी सांस ली।
उनके निधन की खबर से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है।
किडनी फेलियर बनी मौत की वजह
एक्टर के पीए रमेश ने जानकारी दी कि सतीश शाह की मौत किडनी फेलियर के चलते हुई। CINTAA के ऑफिशियल अशोक पंडित ने इंस्टाग्राम पर इस दुखद खबर की पुष्टि करते हुए लिखा —
“हमारे प्यारे दोस्त और बेहतरीन एक्टर सतीश शाह का कुछ घंटे पहले किडनी फेलियर की वजह से निधन हो गया।
उन्हें हिंदुजा हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उन्होंने आखिरी सांस ली।
हमारी इंडस्ट्री के लिए यह बहुत बड़ा नुकसान है।
ओम शांति।”
परिवार की ओर से बताया गया कि उनका अंतिम संस्कार आज ही मुंबई में किया जाएगा।
कॉमेडी के ‘बादशाह’ और यादगार किरदार
25 जून 1951 को मुंबई में जन्मे सतीश शाह को उनकी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग के लिए हमेशा याद किया जाएगा। उन्होंने गंभीर, इमोशनल और सपोर्टिंग किरदार भी निभाए — लेकिन कॉमेडी में उनका कोई तोड़ नहीं था।
इंद्रवदन साराभाई — ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ का दिल
2004 से 2006 के बीच प्रसारित इस सुपरहिट टीवी सीरीज़ में उन्होंने इंद्रवदन साराभाई का रोल निभाया। उनका मज़ेदार अंदाज़, बहू मोनिशा पर ताने, और माया के साथ उनकी कॉमिक केमिस्ट्री आज भी दर्शकों के चेहरों पर मुस्कान ले आती है।
कमिश्नर डी’मेलो — ‘जाने भी दो यारों’ का कल्ट किरदार
1983 की कल्ट क्लासिक ‘Jaane Bhi Do Yaaro’ में कमिश्नर डी’मेलो का उनका किरदार आज भी कॉमेडी फिल्मों का मील का पत्थर माना जाता है।

बॉलीवुड की बड़ी फिल्मों में दमदार उपस्थिति
सतीश शाह ने बॉलीवुड की कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में यादगार रोल निभाए —
- दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (1995)
- कल हो ना हो (2003)
- मैं हूं ना (2004)
- ओम शांति ओम (2007)
हर फिल्म में उनका स्क्रीन टाइम भले छोटा रहा हो, लेकिन उनका इम्पैक्ट बेहद बड़ा था।
पर्सनल लाइफ और विरासत
उन्होंने प्रोड्यूसर मधु शाह से शादी की थी। अपनी सादगी, प्रोफेशनलिज़्म और ह्यूमर के लिए जाने जाने वाले सतीश शाह न सिर्फ़ एक्टर थे, बल्कि एक ऐसी एनर्जी थे जो हर सीन को ज़िंदा कर देते थे।
उनके जाने से भारतीय सिनेमा ने एक हीरा खो दिया है — ऐसा कलाकार जो हमें हँसाता भी था, और सोचने पर मजबूर भी करता था।
पैगोंग के पास चीन की मिसाइल छुपाने वाली नई फ़ोर्ट! LAC के पास एलर्ट
