अखंडता का जोश: लौह पुरुष पटेल की 150वीं पर चलेगा युवाओं का कारवां!

गौरव त्रिपाठी
गौरव त्रिपाठी

देश की एकता के शिल्पी भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती को राष्ट्रीय स्तर पर एक ऐतिहासिक उत्सव में बदलने की तैयारी जोरों पर है।
31 अक्टूबर से 26 नवंबर 2025 तक ‘Unity March’ और ‘Run For Unity’ जैसे कार्यक्रम पूरे भारत में आयोजित होंगे। उत्तर प्रदेश से लेकर गुजरात तक हजारों युवाओं की राष्ट्रीय पदयात्रा इस कार्यक्रम का केंद्रबिंदु होगी।

150 KM की पदयात्रा: करमसद से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी तक

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि हर जिले से चुने गए 5-5 युवा, कलाकार और खिलाड़ी मिलकर गुजरात के करमसद से केवड़िया तक 150 किलोमीटर की राष्ट्रीय पदयात्रा करेंगे। इस पदयात्रा के चार मुख्य केंद्र होंगे, जहां से युवाओं को बसों द्वारा पटेल जी की जन्मभूमि तक लाया जाएगा।

विशेष बात: यह यात्रा सिर्फ भौगोलिक नहीं, बल्कि भारत की एकता और अखंडता की प्रतीकात्मक यात्रा होगी।

Run for Unity: हर लोकसभा में दौड़, हर विधानसभा से गुजरेगी पदयात्रा

प्रदेश की हर लोकसभा क्षेत्र में 8-10 किलोमीटर की तीन दिवसीय पदयात्रा भी आयोजित की जाएगी, जो हर विधानसभा क्षेत्र को जोड़ेगी।
इस दौरान निबंध प्रतियोगिता, वाद-विवाद, नुक्कड़ नाटक, स्वच्छता अभियान, और नशा मुक्त भारत की शपथ जैसे कार्यक्रमों से युवाओं को जोड़ा जाएगा।

देशभक्ति से जुड़ेंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम

युवाओं के बीच भारत की एकता के नायक पटेल जी के योगदान को पहुंचाने के लिए विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन होगा:

  • सरदार पटेल के जीवन पर आधारित संगोष्ठी
  • स्थानीय कलाकारों द्वारा नाटक और भजन संध्या
  • वोकल फॉर लोकल और लोकल टू ग्लोबल थीम पर आधारित प्रदर्शनियां
  • योग और स्वास्थ्य से संबंधित विशेष शिविर

लौह पुरुष ने रियासतों को जोड़ा, अब युवा जोड़ेंगे भारत को

सीएम योगी ने कहा — “जूनागढ़ का नवाब हो या हैदराबाद का निजाम, लौह पुरुष सरदार पटेल के आगे किसी की न चली। उनके संकल्प से ही आज अखंड भारत हमारे सामने है।”

सरदार पटेल की दूरदर्शिता और राजनीतिक दृढ़ता ने ही 500 से अधिक रियासतों को भारत गणराज्य में जोड़ा था।
आज, उसी भावना को लेकर देशभर के युवा सड़क पर उतरेंगे, एक भारत – श्रेष्ठ भारत के सपने को दोहराने।

2014 से बन गया है राष्ट्रीय एकता दिवस

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 2014 से हर साल 31 अक्टूबर को ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के रूप में मनाया जा रहा है।
‘Run For Unity’ कार्यक्रम अब एक राष्ट्रीय परंपरा बन चुका है, और 2025 में यह पहले से कहीं भव्य और ऐतिहासिक रूप लेने जा रहा है।

सिर्फ दौड़ नहीं, एक सोच की रेस

इस बार का ‘Run for Unity’ और ‘Unity March’ सिर्फ एक इवेंट नहीं है, बल्कि युवाओं को यह समझाने की कोशिश है कि भारत की एकता कितनी कठिनाई से बनी है, और उसे बचाने की जिम्मेदारी हमारी है।

“जो भारत को जोड़े, वही सच्चा देशभक्त!”

सीट शेयरिंग पर NDA-महागठबंधन में खींचतान, सहनी-मांझी बने सिरदर्द

Related posts

Leave a Comment