“चोर का बेटा सीएम?” – सम्राट चौधरी का सियासी बम फटा बिहार में

गौरव त्रिपाठी
गौरव त्रिपाठी

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 आते ही राजनीतिक पारा आसमान पर है। महागठबंधन ने तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित किया, तो बीजेपी नेता और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने एक के बाद एक तीखे तीर छोड़ दिए। उन्होंने कहा – “एक सजायाफ्ता अपराधी और चोर का बेटा मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहा है, पर जनता अब बेवकूफ नहीं है।”

“लालू राज” की याद दिलाई

सम्राट चौधरी ने लालू यादव और राबड़ी देवी के 15 साल के शासन पर निशाना साधते हुए कहा कि उस दौर में बिहार को मिला तो सिर्फ “लूट, भ्रष्टाचार और अपराध का तोहफा”। उनका कहना था कि अब जनता दोबारा “जंगलराज” की वापसी नहीं होने देगी।

तेजस्वी के वादों पर “मैथ्स टेस्ट”

तेजस्वी यादव के चुनावी वादों पर सम्राट चौधरी ने कहा – “सभी परिवारों को नौकरी देने में 12 लाख करोड़ लगेंगे, जीविका दीदी को 30 हजार देने में 40 हजार करोड़ हर महीने! कुल 17 लाख करोड़ का बजट तो RBI भी शॉक में आ जाए।”

“महागठबंधन में महा-तनाव”

उन्होंने राजद पर आरोप लगाया कि वो अपने सहयोगी दलों को ही धोखा दे रही है, उनके प्रत्याशियों के खिलाफ उम्मीदवार उतारकर “राजनीतिक प्रताड़ना” कर रही है।

जनता देगी “6 और 11 नवंबर” को जवाब

चौधरी ने कहा कि बिहार की जनता जानती है कि किसने विकास किया और कौन केवल नारे देता रहा। “लालू यादव का बेटा मुख्यमंत्री नहीं बन पाएगा — जनता इसका फैसला करेगी।”

DDUGU का धमाका: अब 15 राज्यों से छात्र, राष्ट्रीय पहचान में झकास बढ़ोतरी!

Related posts

Leave a Comment