सावन में रोमांस ठीक है, पर इम्युनिटी भी ज़रूरी है वरना डेट के बाद दवा

महिमा बाजपेई
महिमा बाजपेई

सावन की फुहारें, बाइक राइड्स, दो लोगों और एक छाते की रोमांटिक फीलिंग्स — मानो कोई बॉलीवुड सीन चल रहा हो। लेकिन ज़रा ध्यान दीजिए — पीछे से वायरल बुखार, डेंगू और इंफेक्शन भी स्क्रिप्ट में एंट्री मार रहे हैं।

गुस्ताखी माफ़! लेकिन- भोले हैं, पर बेवकूफ नहीं! शिव को ऐसे नहीं पटाओगे

“बारिश में भीगना रोमांटिक है, पर अस्पताल की लाइन में खड़े रहना नहीं!”

मानसून रोमांस vs मच्छर मोहब्बत: किसका असर ज़्यादा है?

सावन में मच्छर ऐसे प्रपोज़ करते हैं जैसे उन्हें भी प्यार हो गया हो — सीधे काटते हैं, बिना मर्ज़ी पूछे। इम्यूनिटी कम हो, गीले कपड़े घंटे भर पहने जाएं, AC चालू हो और बाल गीले — फिर तो बुखार का RSVP तय समझिए।

“प्यार में तो बुखार आता ही है, पर ये वाला viral होता है literal में!”

डेट के बाद दवाई की दुकान जाना पड़े, तो रोमांस नहीं रिस्क है!

आपको लगता है कि आप और आपका पार्टनर सिर्फ एक-दूजे के लिए बने हो — पर सावन में एक तीसरा भी आता है साथ — नाम है वायरल इन्फेक्शन

  • हाथ नहीं धोया? पेट खराब

  • गीली सड़क पर पकौड़े? फूड पॉइज़निंग

  • भीगकर घूमे? सर्दी-ज़ुकाम की जोड़ी

“True love is sharing, लेकिन वायरल बुखार शेयर करना क्राइम है!”

सावन में सावधानी ही सच्चा रोमांस है

  • भीगने के बाद टॉवल से सिर्फ बाल नहीं, ego भी सुखाएं

  • दो लोगों और एक छाते में एडजस्ट कर सकते हो? तो एक sanitizer भी साथ रख लो

  • हेल्थ चेकअप करवाना uncool नहीं है — uncle type viral से बेहतर है

सावन में इश्क़ के साथ इन्शुलिन भी ज़रूरी हो सकता है

सावन का मतलब सिर्फ “Tujhe dekha to yeh jaana sanam” नहीं है।
कभी “Thermometer dekha to yeh jaana bimar” भी हो सकता है।

“इस सावन थोड़ा ध्यान दो — वरना मोहब्बत भीगी और medical bill भारी!”

प्रेमी संग पति की फिल्मी स्टाइल में हत्या, एक्सीडेंट की साजिश रची थी पत्नी ने!

Related posts

Leave a Comment