Rohit Sharma बोले—“एक आख़िरी बार सिडनी से विदा…” मत जा यार

अजमल शाह
अजमल शाह

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट साझा की, जिसने फैंस को इमोशनल कर दिया।
रोहित ने X (पूर्व Twitter) पर अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा — “एक आख़िरी बार सिडनी से विदा ले रहा हूं।”

यह लाइन सुनते ही फैंस के दिलों में सवाल उठ गया — क्या यह सच में हिटमैन का Australia में आख़िरी दौरा था?

टेस्ट रिटायरमेंट के बाद बढ़ीं अटकलें

टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद क्रिकेट एक्सपर्ट्स और फैंस दोनों ही यह मान रहे हैं कि रोहित का यह दौरा शायद ऑस्ट्रेलिया में आख़िरी इंटरनेशनल टूर हो सकता है। हाल ही में एडम गिलक्रिस्ट और रवि शास्त्री से बातचीत में उन्होंने खुद कहा था — “मुझे नहीं पता कि मैं दोबारा क्रिकेट खेलने ऑस्ट्रेलिया आ पाऊंगा या नहीं।”

शानदार फॉर्म में रहे ‘हिटमैन’

हालाँकि विदाई की चर्चा के बीच रोहित शर्मा ने अपने प्रदर्शन से सबका दिल जीत लिया। तीन वनडे मैचों में 202 रन बनाकर उन्होंने दिखाया कि उम्र सिर्फ एक नंबर है। उनका एवरेज 101 रहा, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है। इसी प्रदर्शन के चलते उन्हें Player of the Tournament भी चुना गया।

भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20 सिरीज़ अब 29 अक्टूबर से

भारतीय टीम अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सिरीज़ खेलेगी, जो 29 अक्टूबर से शुरू होगी। वनडे सिरीज़ 2-1 से हारने के बावजूद टीम इंडिया आत्मविश्वास से भरी दिख रही है। फैंस को उम्मीद है कि टी20 सिरीज़ में रोहित शर्मा एक बार फिर अपनी Hitman Mode में नजर आएंगे।

हाई टेंशन लाइन ने ली ‘जंगल के जेंटल जाइंट’ की जान- देखें वीडिओ

Related posts

Leave a Comment