
भारतीय टीम के ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा को लेकर एक बार फिर चर्चाओं का दौर तेज़ हो गया है। T20I और टेस्ट से संन्यास लेने के बाद अब सवाल उठ रहा है कि रोहित वनडे से कब विदाई लेंगे? इस पर जवाब आया है उनके बचपन के कोच दिनेश लाड की ओर से।
पॉडकास्ट में किया खुलासा – ‘अब सिर्फ एक सपना बचा है’
गौरव मंगलानी के पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान दिनेश लाड ने कहा:
“रोहित ने टी20I और टेस्ट छोड़ दिए क्योंकि वह WTC और वनडे वर्ल्ड कप जीतना चाहते थे। WTC फाइनल नहीं खेल पाए और वर्ल्ड कप 2023 हार गए। अब वह सिर्फ 2027 वर्ल्ड कप पर फोकस कर रहे हैं, और उसके बाद संन्यास लेने की योजना है।”
WTC Final और 2023 WC हारने का बना ‘रिटायरमेंट रोडमैप’
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत WTC 2023 के फाइनल में भी नहीं पहुंच सका, और वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल हार गया। इन हारों ने शायद रोहित के रिटायरमेंट प्लान को तेज़ कर दिया है। अब उनका फोकस केवल ODI फॉर्मेट पर है — और 2027 वर्ल्ड कप उनकी अंतिम मंज़िल बन सकता है।
BCCI की नजरें ‘युवा खून’ पर, लेकिन हिटमैन की योजना पक्की
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक BCCI अब 2027 वर्ल्ड कप के लिए युवा खिलाड़ियों पर फोकस करना चाहती है। लेकिन रोहित शर्मा की योजना है कि वह इस वर्ल्ड कप को खेलें और भारत को जीत दिलाकर “राजा की तरह रिटायर हों।”
हिटमैन की बैटिंग का आखिरी अध्याय 2027?
अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या BCCI रोहित शर्मा को उनके ‘अल्टीमेट ड्रीम’ तक ले जाने देगी, या फिर बदलाव की आंधी में यह सपना अधूरा रह जाएगा।
फैंस के लिए बस यही उम्मीद है — हिटमैन जब विदाई लें, तो एक ट्रॉफी हाथ में हो और आंखों में आंसू नहीं।
“टेक्नोलॉजी से ठोंका पाकिस्तान!” – बेंगलुरु से गरजे पीएम मोदी