नीतीश-मोदी पर RJD का तंज: पोस्टर बोले– हर विषय में फेल हैं!

गौरव त्रिपाठी
गौरव त्रिपाठी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे ही पटना पहुंचने वाले थे, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने पटना की दीवारों पर राजनीति का रंगीन पोस्टर चिपका दिया। पोस्टर में पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार की मुस्कुराती तस्वीरें हैं, लेकिन नीचे लिखा है:

हमारा कुर्सी का खेल है, हर विषय में फेल हैं

जी हां, बिहार की सियासत एक बार फिर हास्य और कटाक्ष की गलियों में घूमने लगी है।

एयरपोर्ट से चुनावी रनवे तक… पटना में मोदी का मिशन बिहार शुरू

पोस्टर में तंज: ‘कुर्सी के लिए खेल, फेल हर फील्ड में’

पटना की गलियों में जो पोस्टर दिखा, उसमें सीधा मैसेज था —
“काम नहीं, नाम ही काफी है!”

राजद ने यह पोस्टर PM मोदी और नीतीश कुमार की जोड़ी पर तंज कसते हुए लगाया, और इससे पहले ही मोदी की बिहार यात्रा ने जो गर्माहट लाई थी, अब उसमें तंज की तीखी मिर्ची भी पड़ गई।

मोदी बार-बार आते हैं, पर “स्पेशल राज्य” का वादा भूल जाते हैं?

राजद नेताओं का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी हर बार बिहार आते हैं, घोषणाएं होती हैं, मंच सजता है, लेकिन “स्पेशल स्टेटस” का मुद्दा हर बार रह जाता है पीछे।

“बिहार को जो अधिकार मिलना चाहिए, वह कब मिलेगा? या ये भी चुनावी जुमला था?”
– RJD प्रवक्ता का सियासी सवाल

मोदी बनाम महागठबंधन: शुरू हुआ ‘चुनावी सिंगल फाइट’

इस दौरे और पोस्टर वॉर से यह तो तय है कि 2025 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी बनाम महागठबंधन की लड़ाई और भी दिलचस्प और तंज़ भरी होगी। एक ओर मोदी का विकास विज़न, दूसरी ओर महागठबंधन का सवालों का तूफ़ान

UP DGP की कुर्सी पर फिर बैठेंगे प्रशांत कुमार? एक ‘चिट्ठी’ ने मचा दी हलचल

Related posts

Leave a Comment