
जहां एक ओर कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत एशिया कप जीत का जश्न मनाने वालों को “बेशर्म” घोषित कर चुकी हैं, वहीं उन्हीं की पार्टी के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने टीम इंडिया के हीरो तिलक वर्मा को गले लगाकर सम्मानित किया — और वो भी पूरे फोटोज के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट करके। क्या कहें, कांग्रेस में अब “बाएं हाथ की बात, दाएं हाथ को भी नहीं पता!” वाला हाल हो गया है।
CM रेवंत रेड्डी बोले – Proud of You, Champ!
सीएम रेवंत रेड्डी ने एक्स (Twitter) पर तिलक वर्मा संग अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा:
“एशिया कप 2025 फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की ऐतिहासिक जीत में अहम भूमिका निभाने वाले तिलक वर्मा को सम्मानित कर खुशी हुई। उन्होंने मुझे बैट गिफ्ट किया।”
तेलंगाना में ये एक बड़ा सम्मान समारोह जैसा दिखा, लेकिन ट्विटर पर बैठे दिल्ली वाले कांग्रेस के विचारकों को शायद इसकी खबर देर से पहुंची — या वो बैट शायद थोड़ा भारी लगा?
सुप्रिया श्रीनेत: “खुश हुए? तो देश से प्यार नहीं करते!”
अब दिल्ली की बात करें तो कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने एशिया कप जीत के बाद ऐसा ट्वीट किया जिसने गूगल ट्रेंड्स का मीटर हिला दिया। उन्होंने लिखा:
“जिसने जीत का जश्न मनाया, वो देश से प्यार नहीं करता। पाकिस्तान से मैच खेलकर उनके बोर्ड को पैसे दिए जा रहे हैं जो आतंकवाद में बदलेंगे।”
और साथ में वीडियो भी डाल दिया, ताकि कोई यह न कहे कि ट्वीट में “Out of Context” हो गया।
एक पार्टी, दो मत – बल्लेबाज़ भी हमारे, बाउंसर भी हमारे!
अब सवाल ये है कि कांग्रेस पार्टी में क्रिकेट को लेकर “Home Series” और “Away Series” जैसा डबल स्टैंडर्ड क्यों?
तेलंगाना में सीएम बधाई दे रहे हैं।
दिल्ली में प्रवक्ता फटकार रहे हैं।

पार्टी की सोशल मीडिया टीम अभी भी “Content Calendar” में उलझी है।
यही वजह है कि लोग अब कह रहे हैं — “Cricket मैच से नहीं, इस बेमेल राजनीतिक बैटिंग से असली एंटरटेनमेंट हो रहा है।”
राजनीति में LBW कौन?
इस पूरी घटना से यह तो साफ है कि कांग्रेस की “गेंदबाज़ी लाइन-अप” में No Ball और Wide Ball का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। जहां एक नेता क्रिकेट को भारत का गौरव मानता है, वहीं दूसरा उसे राजनीतिक अपराध घोषित कर देता है।
आम जनता पूछ रही है:
“मैच देख लिया तो गद्दार? तो फिर तिलक वर्मा को सम्मान क्यों मिला?”
ये सियासी मैच अभी जारी है!
कांग्रेस के अंदर का ये Cricket vs Commentary मैच फिलहाल ड्रा पर अटका है।
लेकिन जनता समझ गई है कि:
Cricket से नहीं, Two-Faced बयानबाज़ी से देश की छवि बिगड़ती है। गौरव पर राजनीति करने से ज्यादा बेहतर है, उसे मिलकर सेलिब्रेट करना।