रक्षाबंधन पर हरियाणा में महिलाओं को “राखी की राइड ऑन द हाउस!”

शालिनी तिवारी
शालिनी तिवारी

रक्षाबंधन 2025 पर हरियाणा सरकार ने बहनों को दिया जबरदस्त तोहफा! परिवहन मंत्री अनिल विज ने घोषणा की है कि 8 अगस्त दोपहर 12 बजे से 9 अगस्त रात 12 बजे तक हरियाणा रोडवेज की साधारण बसों में महिलाएं और 15 साल तक के बच्चे फ्री सफर कर सकेंगे।

और हां! ये सुविधा केवल हरियाणा, दिल्ली और चंडीगढ़ आने-जाने तक सीमित है। मतलब अगर आप सोच रहे हैं कि इसी बहाने वैष्णो देवी या गोवा घूम आएंगे, तो प्लान थोड़ा रीसेट कर लें।

मुख्यमंत्री ने दी हरी झंडी, ड्राइवरों की छुट्टियां कैंसिल

परिवहन मंत्री अनिल विज ने कहा कि इस योजना के लिए प्रस्ताव मुख्यमंत्री नायब सैनी को भेजा गया था, जिसे उन्होंने तुरंत मंजूर कर लिया।
अब रोडवेज विभाग को आदेश दिया गया है कि:

  • चालकों और परिचालकों की छुट्टियां रद्द की जाएं

  • अतिरिक्त बसें लगाई जाएं

  • शेड्यूल ऐसा हो कि कोई बहन राखी बांधने से चूके नहीं!

इस फैसले को विज साहब ने “भाइयों की तरफ से बहनों को सरकारी गिफ्ट” बताया।

तो कब है राखी और क्या है सही टाइमिंग?

रक्षाबंधन 9 अगस्त 2025 (शनिवार) को मनाया जाएगा।

राखी बांधने का शुभ मुहूर्त

  • सुबह 5:35 बजे से दोपहर 1:24 बजे तक

  • अभिजीत मुहूर्त: दोपहर 12:00 से 12:53 बजे

  • सौभाग्य योग: 8 अगस्त सुबह 4:08 से 10 अगस्त सुबह 2:15 तक

  • भद्रा: 8 अगस्त 2:12 PM से 9 अगस्त 1:52 AM तक (रात में खत्म, यानी कोई टेंशन नहीं)

इस साल राखी पर भद्रा नहीं टपकेगी, मतलब बहनों को फ्री सफर के साथ एकदम स्वच्छ-शुभ मुहूर्त भी मिलेगा। क्या बात है!

और उधर गुरुग्राम में रीलबाजों का “शाही रोड शो”

जब बहनें रोडवेज की बस में फ्री में बैठकर भाइयों के पास जा रही होंगी, तब गुरुग्राम के कुछ “इंस्टाग्राम योद्धा” एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक रोककर रील शूट कर रहे होंगे।
क्योंकि, भई! “क्या फायदा वायरल होने का, अगर आप हाईवे पर हुड़दंग ना करें?”

वीडियो वायरल हो गया है, और ट्रैफिक पुलिस की भी रील में एंट्री हो गई है – चालान के साथ!

राखी के नाम एक छोटा-सा लेकिन प्यारा-सा जेस्चर

हरियाणा सरकार का यह कदम महिलाओं को सुरक्षित और मुफ़्त यात्रा का अवसर देने वाला है।
अब भाइयों को ये सुनकर राहत मिल सकती है कि इस बार बहनों का “किराया खर्च” सरकार ने संभाल लिया है। अब भाई लोग सिर्फ गिफ्ट पर ध्यान दें – और हां, टाइम पर बस स्टैंड जरूर पहुंचें वरना राखी भी मिस होगी और सिंगल रहना भी तय है।

ग़ज़ा में राहत ट्रक पलटने से 20 फ़लस्तीनियों की मौत, सैकड़ों घायल

Related posts

Leave a Comment