रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का ट्रंप पर कटाक्ष: “उन्हें लगता है सबके बॉस तो हम हैं!”

साक्षी चतुर्वेदी
साक्षी चतुर्वेदी

भारत-अमेरिका के बीच चला आ रहा टैरिफ झगड़ा फिर से सुर्खियों में है। राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत पर 50% टैरिफ को बरकरार रखा है। लेकिन इस बार भारत सिर्फ बर्दाश्त नहीं कर रहा, पलटवार भी कर रहा है – और वो भी देसी अंदाज़ में।

“भारत कैसे इतना तेज़ बढ़ रहा?”

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बिना नाम लिए ट्रंप को लपेटा और कहा, “कुछ लोग भारत की विकास दर से खुश नहीं हैं। उन्हें लगता है कि सबके बॉस तो वो ही हैं।” सीधे बोले तो ये ‘डॉलरवादी सोच’ भारत की तरक्की से जल-भुन रही है।

“जब कोई देसी चीज़ विदेशी बाज़ार में धमाल मचाने लगे, तो कुछ लोग उसे महंगी बता देते हैं – ताकि बिके ही न!”
– राजनाथ सिंह, रायसेन, म.प्र.

डिफेंस सेक्टर का देसी धमाका

राजनाथ सिंह ने गर्व से बताया कि भारत अब हथियारों का खरीदार नहीं, एक्सपोर्टर बन गया है। 2014 में जहां सिर्फ ₹600 करोड़ का डिफेंस एक्सपोर्ट था, वहीं अब ₹24,000 करोड़ के पार पहुँच चुका है। अमेरिका को शायद यही खल रहा है?

रेल कोच फैक्ट्री ‘ब्रह्मा’ – नाम में ही दम है!

रायसेन में ‘भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड’ (BEML) की नई रेल कोच यूनिट का भूमिपूजन करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि इसका नाम ‘ब्रह्मा’ रखना एक शानदार विचार है। बोले – “जैसा नाम, वैसा काम!”

“MP को देखकर लगता है कि आने वाले टाइम में यह राज्य ‘मोस्ट मॉडर्न प्रदेश’ कहलाएगा!”
– राजनाथ सिंह

“अब कोई ताकत भारत को नहीं रोक सकती”

राजनाथ का यह बयान सिर्फ एक भाषण नहीं, एक चेतावनी भी थी – जो दुनिया को बता रहा है कि भारत अब न केवल अपनी जगह बना रहा है, बल्कि सुपरपावर बनने की रेस में तेजी से दौड़ रहा है।

ट्रंप साहब सोच रहे होंगे:

“हमने 50% टैरिफ लगाया था ताकि इंडिया रुक जाए, लेकिन उधर तो रक्षा मंत्री बिना नाम लिए roast कर रहे हैं!”

भारत कह रहा है:

“बॉस बनना है तो पहले 24,000 करोड़ का एक्सपोर्ट कर के दिखाओ!”

“रिटायरमेंट के बाद भी पकड़ेंगे? राहुल गांधी बने लोकतंत्र के ‘CID चाचा’

Related posts

Leave a Comment