
राजस्थान में इन दिनों मानसून के बादल नहीं, मानो आपदा विभाग की परीक्षा बरस रही है। और परीक्षा में फेल हुए कोई और नहीं, खुद आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा!
सवाई माधोपुर में फंसी गाड़ी, निकाला गया ट्रैक्टर से
डॉ. किरोड़ी सवाई माधोपुर के बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा कर रहे थे। उनका इरादा था पीड़ितों का हाल जानने का… लेकिन खुद का हाल बेहाल हो गया।
एक सड़क पर पानी भरा मिला, मंत्री जी का काफिला उसी में उतर गया — और फिर क्या? गाड़ी ने पानी देखकर ही दम तोड़ दिया।
आखिरकार स्थानीय प्रशासन को ट्रैक्टर मंगवाना पड़ा। गाड़ी को रस्सियों से बांधा गया और मंत्री जी को “किसान पावर” के सहारे खींचकर बाहर निकाला गया।
सवाल तो बनता है…
क्या मंत्री जी को बारिश की हालत पता नहीं थी?
बिना प्रॉपर तैयारी के बाढ़ग्रस्त इलाकों में जाना कितना जिम्मेदाराना है?
या ये सिर्फ फोटो ऑप और वायरल मूवमेंट था?
राजस्थान में मानसून सरकार को भी धोने पर आमादा है। सिस्टम को टेस्ट करने निकले मंत्री जी खुद सिस्टम टेस्ट में फेल हो गए।
अब देखना ये है कि ट्रैक्टर से खिंचने के बाद, आपदा राहत योजनाओं की रफ्तार बढ़ती है या गाड़ी की तरह बंद पड़ जाती है।