राहुल बोले: “डील ट्रंप की होगी, मोदी जी फॉलो करेंगे

Ajay Gupta
Ajay Gupta

“25% टैक्स लगेगा!” — ट्रंप ने जैसे ही माइक पर ये शब्द बोले, दिल्ली की सियासी हवा में एकाएक करंट दौड़ गया। भारतीय सामान पर भारी आयात शुल्क की घोषणा के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी का बयान आया — और वो भी बिना फिल्टर के!

मोदी पर तीखा हमला: “अडानी के लिए देश बेच दिया!”

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने प्रेस से कहा:

 “सरकार ने भारत की विदेश नीति, आर्थिक नीति और रक्षा नीति को बर्बाद कर दिया है. पीएम मोदी केवल एक व्यक्ति के लिए काम करते हैं, अदानी. सारे के सारे छोटे बिज़नेस उड़ा दिए.”

राहुल ने अपने अंदाज़ में कटाक्ष करते हुए दावा किया कि:

“ये डील तो पक्की होगी, और ट्रंप बताएंगे कि डील में क्या होगा। मोदी जी वही करेंगे जो ट्रंप कहेंगे!”

ट्रंप का अमेरिका फ़र्स्ट, इंडिया लास्ट?

डोनाल्ड ट्रंप ने एलान किया है कि 1 अगस्त से भारत से अमेरिका आने वाले हर उत्पाद पर 25% टैरिफ़ लगेगा। उन्होंने रूस से भारत के व्यापार को लेकर भी नाराज़गी जताई और अतिरिक्त शुल्क की चेतावनी दे दी।

MSME को लगा झटका?

राहुल गांधी ने ट्रंप की घोषणा को मोदी सरकार की ‘कॉरपोरेट झुकाव’ की रणनीति बताया।

“सारे के सारे छोटे बिज़नेस उड़ा दिए। अब बचा है तो सिर्फ़ एक बिज़नेस… अडानी!” — राहुल

मालेगांव ब्लास्ट केस: पीड़ित फैसले से नाखुश, हाई कोर्ट में अपील की तैयारी

Related posts

Leave a Comment