
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष Rahul Gandhi ने BJP की केंद्र और राज्य सरकारों पर तीखे सवालों की बौछार करते हुए एक बार फिर “Double Engine Sarkar” को कटघरे में खड़ा किया है।
Social media post में राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि देशभर में BJP की सरकारों ने जनता की ज़िंदगी को ‘mismanaged system’ में बदल दिया है — जहाँ न्याय, सुरक्षा और जवाबदेही सिर्फ़ slogans बनकर रह गए हैं।
Ankita Bhandari Case: “VIP को कौन बचा रहा है?”
Rahul Gandhi ने उत्तराखंड की अंकिता भंडारी हत्या का ज़िक्र करते हुए लिखा कि यह घटना पूरे देश को झकझोर देने वाली थी, लेकिन आज भी सबसे बड़ा सवाल जस का तस है — “सत्ता का संरक्षण BJP के किस VIP को बचा रहा है?”
उनका तंज साफ़ था — जब आरोप सत्ता के क़रीब हों, तो कानून slow motion में चलता है।
CM Pushkar Dhami का जवाब: “Justice हमारी Priority”
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री Pushkar Singh Dhami ने राहुल गांधी के आरोपों को सिरे से ख़ारिज करते हुए कहा कि अंकिता को न्याय दिलाना राज्य सरकार की top priority रही है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि SIT जांच पर Lower Court से लेकर High Court और Supreme Court तक ने संतोष जताया है — जो जांच की निष्पक्षता का प्रमाण है।
Politics बोले — आरोप। System बोले — अप्रूवल। जनता बोले — सच कब दिखेगा?
Unnao का ज़िक्र: “पूरा देश देख चुका है”
Rahul Gandhi ने Unnao case की याद दिलाते हुए लिखा कि कैसे सत्ता के गुरूर में अपराधियों को बचाने की कोशिश हुई और पीड़िता को न्याय के लिए भारी क़ीमत चुकानी पड़ी।
यह टिप्पणी सिर्फ़ एक घटना नहीं, बल्कि systemic failure की तरफ़ इशारा करती है।
“काला पानी, ज़हरीला पानी और बीमारियाँ”
Rahul Gandhi ने Indore से लेकर Gujarat, Haryana और Delhi तक polluted water supply का मुद्दा उठाते हुए कहा — कहीं ज़हरीला पानी कहीं काला पानी और हर जगह बीमारियों का डर।

Har Ghar Nal, Par Paani Kaun Sa?
Aravalli Hills: Development या Destruction?
हाल के दिनों में चर्चा में रही Aravalli Hills को लेकर भी राहुल गांधी ने BJP पर निशाना साधा।
उनका आरोप — पहाड़ काटे जा रहे हैं, जंगल उजाड़े जा रहे हैं, और बदले में जनता को मिल रहा है — धूल, प्रदूषण और आपदाएँ।
Nature ko bulldozer se negotiate nahi kiya ja sakta.
Infrastructure पर तंज: “Photo-Op, Tweet, Compensation”
Rahul Gandhi ने collapsing bridges, sinking roads और train accidents का ज़िक्र करते हुए कहा — “हर बार BJP सरकार का response वही होता है — Photo-Op, Tweet और मुआवज़े की औपचारिकता।”
यानी damage control पहले, root cause बाद में… या कभी नहीं। Rahul Gandhi का यह हमला सिर्फ़ राजनीतिक बयान नहीं, बल्कि governance, accountability और justice पर एक sharp political audit है।
अब सवाल ये नहीं कि आरोप लगे, सवाल ये है कि — जनता को जवाब कब मिलेगा?
America First या America Alone? ट्रंप ने दुनिया को दिया Double Shock!
