पूजा को सपा से निष्कासन पर बवाल, शिवपाल बोले – कभी नहीं बनेंगी विधायक

गौरव त्रिपाठी
गौरव त्रिपाठी

15 अगस्त को इटावा पहुंचे समाजवादी पार्टी के महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने पूजा पाल के निष्कासन पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “पूजा पाल का हश्र बीजेपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की तरह होगा। अब वह कभी भी विधायक के रूप में काम नहीं कर पाएंगी।”

पार्टी विरोधी गतिविधियों में फंसी पूजा पाल

समाजवादी पार्टी (सपा) ने चायल से विधायक पूजा पाल को पार्टी विरोधी बयानबाज़ी के चलते निष्कासित कर दिया। हाल के दिनों में पूजा पाल ने कई बार पार्टी लाइन से हटकर बयान दिए थे, जिसकी वजह से पार्टी ने ये कड़ा कदम उठाया।

कौन हैं पूजा पाल?

  • पूजा पाल, दिवंगत विधायक राजू पाल की पत्नी हैं, जिनकी 2005 में हत्या कर दी गई थी।

  • पति की हत्या के बाद उन्होंने राजनीति में कदम रखा।

  • पहले बसपा से जुड़ीं, फिर सपा में शामिल होकर 2022 में चायल से विधायक बनीं।

CM योगी की तारीफ, अखिलेश पर वार

सपा से बाहर होने के बाद पूजा पाल ने कहा, “मैं सिर्फ विधायक नहीं, हज़ारों पीड़ित महिलाओं की आवाज़ हूं। CM योगी ने कई पीड़ितों को न्याय दिलाया है। मैं जब सपा में थी तब भी यही बोलती थी।”

उन्होंने यह भी जोड़ा, “जिस दिन अतीक अहमद मारा गया, उसी दिन से मैं CM योगी की प्रशंसा कर रही हूं। ये PDA की बात करते हैं, लेकिन मैं भी तो पिछड़ी जाति से हूं। अखिलेश यादव PDA के खिलाफ थे, हैं और रहेंगे।”

शिवपाल ने CM योगी और सरकार पर बोला हमला

  • शिवपाल यादव ने कहा, “मुख्यमंत्री झूठी बातें करते हैं। पिछले 8 सालों में एक भी वादा पूरा नहीं हुआ।”

  • उन्होंने सरकार पर बेरोजगारी, बिजली संकट, भ्रष्टाचार और किसानों की समस्याओं को लेकर हमला बोला।

  • उन्होंने कहा, “UP की नौकरशाही बेलगाम हो गई है।”

स्मार्ट सिटी पर भी तंज

दो दिन की बारिश में लखनऊ की हालत पर शिवपाल ने कहा, “स्मार्ट सिटी की असलियत सामने आ गई। सोचिए बाकी प्रदेश का क्या हाल होगा।”

पूजा पाल के निष्कासन ने समाजवादी पार्टी के भीतर एक नई राजनीतिक बहस छेड़ दी है। CM योगी की खुलकर तारीफ और अखिलेश यादव के PDA नारे पर सवाल इस बात के संकेत हैं कि आने वाले वक्त में पूजा पाल का राजनीतिक रुख पूरी तरह बदल सकता है।

लखनऊ हुआ तिरंगामय! राष्ट्रगान, रंगोली, हर गली बना जश्न-ए-आजादी का मंच

Related posts

Leave a Comment