“बीमा महंगा? मोदी सरकार बोली—लो भाई ₹20 में 2 लाख!”

गौरव त्रिपाठी
गौरव त्रिपाठी

महंगाई के इस ज़माने में जहां दूध-सब्ज़ी सब महंगे हो गए हैं, वहां बीमा प्रीमियम देखकर आम आदमी का दिल ही बैठ जाता है। इसी दर्द को समझकर मोदी सरकार ने एक ऐसी स्कीम चलाई है जो literally “गरीब-फ्रेंडली” है — प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY)

इस स्कीम में आपको ₹2 लाख का Accident Insurance Cover मिलता है… और Premium?
साल का सिर्फ ₹20!
मतलब मंथली ₹2 से भी कम — एक चाय भी महंगी पड़ेगी, बीमा नहीं।

PMSBY क्या है और किसे फायदा देता है?

सरकार की यह योजना खासकर निम्न-आय वर्ग को ध्यान में रखकर बनाई गई है। अगर किसी व्यक्ति की दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है या वह स्थायी विकलांग हो जाता है, तो 2 लाख रुपये तक की आर्थिक मदद मिलती है।

Age Eligibility: 18–70 वर्ष
Premium: ₹20 प्रति वर्ष
Coverage: Accident Death/Disability – ₹2,00,000

इतना सस्ता बीमा शायद दुनिया में कहीं नहीं मिलेगा!

कौन करा सकता है यह बीमा?

जो व्यक्ति 18 से 70 वर्ष की उम्र के बीच है, वह इस स्कीम को जॉइन कर सकता है। बस एक साधारण सी शर्त है — आपके पास बैंक खाता होना चाहिए। अगर आपके पास 3–4 बैंक खाते हैं (क्योंकि ऑफर्स के चक्कर में सब खोल लेते हैं), तो याद रखें — बीमा सिर्फ एक ही खाते से मिलेगा।

Premium कैसे जाता है?

सबसे आसान हिस्सा यही है — आप बस एक बार परमिशन दीजिए और बैंक आपका ₹20 खुद-ही Auto-Debit कर देगा।

ना एजेंट, ना फॉर्म का झंझट, ना “कल आना, आज सिस्टम डाउन है” वाली कहानी।

क्यों चर्चा में है यह स्कीम?

देश में बड़ी आबादी ऐसी है जो बीमा न लेने का कारण बताती है — “प्रीमियम महंगा है” और PMSBY उसी समस्या का त्वरित समाधान है।
₹20 में ₹2 लाख का Accident Cover — यह सच में गरीब परिवारों के लिए लाइफ-सेवर है।

PM Ayodhya Darshan: Ram Mandir से सप्तमंदिर तक Schedule

Related posts

Leave a Comment