भारत फिर जीता! लेकिन इस बार Comparison Level था – सर्जिकल स्ट्राइक

अजमल शाह
अजमल शाह

भारत ने पाकिस्तान को एशिया कप 2025 के फाइनल में 5 विकेट से धो दिया, लेकिन असली तूफान तब आया जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस जीत को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से जोड़ते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया।

खेल के मैदान में ऑपरेशन सिंदूर. नतीजा वही, भारत की जीत. हमारे खिलाड़ियों को बधाई.
PM नरेंद्र मोदी

मोदी के इस बयान के बाद खेल मैदान से लेकर कूटनीतिक दांवपेच तक हलचल मच गई। पाकिस्तान ने इसे “खेल की मूल भावना का अपमान” बता दिया।

क्या है ‘ऑपरेशन सिंदूर’?

पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत ने जो सैन्य कार्रवाई की थी, उसे “ऑपरेशन सिंदूर” नाम दिया गया था। अब उसी नाम से क्रिकेट मैच को जोड़े जाने पर मामला सोशल मीडिया पर उबाल पर आ गया है।

पाकिस्तान का जवाब: ‘क्रिकेट में युद्ध की तलाश, ये आपकी हताशा है!’

पीसीबी और एसीसी के चेयरमैन मोहसिन नक़वी ने पलटवार करते हुए कहा:

अगर युद्ध ही आपका गौरव मापने का पैमाना है, तो इतिहास में पाकिस्तान के हाथों आपकी शर्मनाक हार पहले से दर्ज है.

उन्होंने आगे कहा,

खेल में युद्ध को घसीटना आपकी डेस्परेशन और खेल भावना का अपमान है.

जवाब का अंदाज़ देख कर लगा कि मैच हारने से ज़्यादा, बयान की तुलना ने नक़वी साहब की नींद उड़ा दी है।

मैच का हाल: मैदान में भी ‘ऑपरेशन’ हो ही गया था!

भारत की जीत के हीरो:

  • तिलक वर्मा – 53 गेंद में 69 रन (नाबाद)

  • कुलदीप यादव – 4 विकेट

  • शिवम दुबे – 33 रन

147 रन का लक्ष्य 19.4 ओवर में ही पा लिया।

9वां एशिया कप टाइटल, और पाकिस्तान पर एक और मानसिक सर्जिकल स्ट्राइक!

राजनीति vs क्रिकेट: नया स्पोर्ट्स ड्रामा तैयार है!

यह पहली बार नहीं जब भारत-पाक मैच के बाद सियासी बयानबाज़ी शुरू हुई हो। लेकिन इस बार नामकरण में रणनीति, राष्ट्रवाद, और रील कंटेंट सब एक साथ मिल गया।

स्टेडियम हो या सरहद – भारत जीत रहा है!

भारत ने एक बार फिर दिखा दिया कि मैदान कोई भी हो – “रन बोर्ड पर या रणभूमि पर – जीत हमारी ही होगी!”

“एक मां, दो अवतार! नवरात्र और दुर्गा पूजा का रंग-बिरंगा फर्क”

Related posts

Leave a Comment