
पाकिस्तान के सिंध प्रांत के शिकारपुर ज़िले में एक बड़ा हादसा हो गया, जब रावलपिंडी से क्वेटा जा रही ज़ाफ़र एक्सप्रेस पर IED से हमला किया गया। धमाके के बाद ट्रेन के 5 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे कम से कम 7 लोग घायल हो गए हैं।
धमाके की जगह: सुल्तान कोट के पास
घटना उस वक्त हुई जब ट्रेन सुल्तान कोट के पास थी। धमाका इतना ज़ोरदार था कि डिब्बे पलट गए और रेल ट्रैक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
IED ब्लास्ट की पुष्टि
शिकारपुर के डिप्टी कमिश्नर शकील अब्रु ने पुष्टि की कि यह हादसा आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) से हुए धमाके की वजह से हुआ। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
विस्फोट के बाद गोलीबारी की भी आशंका
कुछ यात्रियों ने दावा किया कि धमाके के तुरंत बाद गोलीबारी भी हुई, जिससे दहशत और बढ़ गई। हालांकि, अधिकारियों ने गोलीबारी की पुष्टि नहीं की है।
राहत व बचाव कार्य जारी
पाकिस्तानी रेलवे और लोकल प्रशासन ने राहत कार्य शुरू कर दिए हैं। मौके पर बम निरोधक दस्ते भी भेजे गए हैं। पूरे इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

लगातार रेलवे पर हमले, सवालों में सुरक्षा
यह कोई पहली घटना नहीं है। पाकिस्तान में हाल के वर्षों में रेलवे पर आतंकी हमलों की घटनाएं बढ़ी हैं, जो देश की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती हैं।
ज़ाफ़र एक्सप्रेस पर हुआ यह हमला पाकिस्तान में बढ़ती अस्थिरता और आतंकी गतिविधियों की एक और कड़ी है। IED धमाके के पीछे किसका हाथ है, यह अब जांच का विषय है।