हो गया तलाक! पाकिस्तान-तालिबान रिश्ते की नई दास्तान

हुसैन अफसर
हुसैन अफसर

2021 में तालिबान के काबुल पर कब्जे के बाद पाकिस्तान सबसे पहला पड़ोसी था जिसने तालियों के साथ स्वागत किया। ISI चीफ फैज़ हमीद की काबुल में ‘चाय की प्याली’ वाली फोटो आज भी इंटरनेट पर ताज़ा है। लेकिन अब वही तालिबान, जिसने तब पाकिस्तान की “रणनीतिक गली” में एंट्री मारी थी — अब इस्लामाबाद की नींद उड़ा रहा है।

58 सैनिक मारे गए, अब रिश्ते में दरार

11-12 अक्टूबर की रात, तालिबान और TTP आतंकियों ने पाक-अफगान सीमा पर हमला किया — और पाकिस्तान के 58 सैनिक मारे गए। इस हमले के बाद पाकिस्तान सरकार ने तालिबान शासन को ‘अवैध और गैर-कानूनी’ घोषित कर डाला।
मतलब: “जिन्हें दूल्हा बनाकर लाए थे, अब उन्हें दंगे का जिम्मेदार बना दिया!”

नीति नहीं, मजबूरी है बदलाव?

ये यू-टर्न वैचारिक नहीं, रणनीतिक मजबूरी है। आखिर कब तक “दोस्त दुश्मन का मुखौटा” लगाए घूमता रहेगा पाकिस्तान?

जब ISI का ‘गुड बॉय’ हक्कानी नेटवर्क भी अब कंधार की सरकार को फॉलो कर रहा है, तो पाकिस्तान की कूटनीतिक हैसियत का घट जाना तय था।

पाकिस्तान का दावा: “हमने भारी नुकसान पहुंचाया!”

पाकिस्तान ने कहा कि उसने जवाबी कार्रवाई में आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया। तालिबान और TTP को जन व सामग्री का भारी नुकसान पहुंचाया। नागरिक हानि को रोकने के लिए सभी ‘एहतियात’ बरते। लेकिन सच्चाई ये है कि अब TTP सिर्फ सीमा पर नहीं, इस्लामाबाद की राजनीतिक नींद में भी घुस चुका है।

अब कोई नहीं सुनता ‘ISI बाबा’ की बात

तालिबान के कंधार गुट और हक्कानी नेटवर्क दोनों अब पाकिस्तान से दूरी बना चुके हैं। जिस तालिबान पर पाकिस्तान को था “फुल कंट्रोल” का भ्रम, वो अब WhatsApp ब्लॉक कर चुका है!

 ‘अवैध’ बोलकर बच जाएगी सरकार?

आलोचकों का कहना है कि ये ‘अवैध’ करार सिर्फ पब्लिक गुस्से से बचने का तरीका है। मंत्री अभी भी तालिबान से मिलने की फोटो खिंचवा रहे हैं।

तो सवाल ये है, क्या ये असली नीति बदलाव है, या सिर्फ गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप का पब्लिक पोस्ट?

‘तालिबान’ अब प्यार नहीं, पनिशमेंट है!

2021 में जो तालिबान ‘दूसरा मौका’ लग रहा था, अब वह सीमा पार से मिसाइल बन चुका है। पाकिस्तान का “कूटनीतिक निवेश” अब खुद के ही सुरक्षा बजट में आग लगा रहा है।

“दूसरों के घर में आग लगाकर खुद धूप सेंकना, अब खुद के छप्पर को चिंगारी लगने जैसा लग रहा है।”

“जनता दर्शन में योगी LIVE – Problem लो, समाधान दो!”

Related posts

Leave a Comment