
पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तनाव मानो साइलेंट मोड में जाने का नाम ही नहीं ले रहा। कंधार प्रांत के स्पिन बोलदक में लगातार दूसरी रात भी जबरदस्त फायरिंग और गोलाबारी हुई। इस हिंसक झड़प में 4 लोगों की मौत जबकि करीब 80 लोग घायल बताए जा रहे हैं।
अफगानिस्तान व तालिबान का आरोप है कि “Pakistan attacked without provocation”, वहीं पाकिस्तान का बयान—“हमने तो बस जवाब दिया है”… जैसे दोनों कह रहे हों, पहले किसने मारा?
जनता बोली: हमें हमारी जिंदगी चाहिए, आपकी लड़ाई नहीं
लगातार गोलाबारी से हजारों लोग घर छोड़कर भागने लगे हैं। खाने-पीने का सामान कम, दवाइयों की भारी कमी, और ऊपर से मोर्टार—
यानी आम लोग दो देशों की ‘एगो फाइट’ में पिस रहे हैं।
आरोप यह भी कि अफगान सेना ने माजल गली और लुकमान गांव पर मोर्टार दागे, जिससे कई घर जलकर खाक हो गए।
Pakistan–Afghanistan Friendship Gate भी दोस्ती निभा न पाया
बीती रात की झड़प में जो सबसे ज्यादा चर्चा में रहा, वह था Friendship Gate, जिसे दोनों तरफ से रॉकेट दागकर डैमेज कर दिया गया।
“फ्रेंडशिप” नाम सुनकर उम्मीद होती है—हैंडशेक, स्माइल, पीस। लेकिन यहां तो रॉकेट ने गेट से कहा—Unfriend।

शांति वार्ता फिर फेल – दो मुल्क, तीन बैठकें, और 0% प्रोग्रेस
पाकिस्तानी PM के प्रवक्ता मुशर्रफ जैदी के अनुसार, पिछले हफ्ते दोनों देशों की शांति वार्ता फेल हो गई, और सिर्फ दो दिन बाद बॉर्डर पर फिर से फायरिंग शुरू।
7 दिसंबर की रात भी हालात नहीं बदले— “Repeat mode: ON”
9 अक्टूबर से जारी तनातनी – Durand Line पर ‘गन डिप्लोमेसी’
9 अक्टूबर को पाकिस्तान ने TTP के ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की थी। जवाब में अफगानिस्तान ने भी बॉर्डर पर हमला कर दिया।
दो बार temporary ceasefire हुआ, लेकिन तीसरी वार्ता का रिज़ल्ट—“No result found.” अब दोनों ही देशों में बयानबाज़ी तेज और गोलाबारी उससे भी तेज़।
