पहलगाम आतंकी हमला: जवाब कोई एक धर्म नहीं देगा, इसका जवाब देगा पूरा भारत!

Lt Col Vijay Singh (retd)
Lt Col Vijay Singh (retd)

ये जो हमला हुआ है, ये किसी एक मज़हब पर नहीं, ये पूरे भारत पर हमला है!
और इसका जवाब भी कोई एक धर्म नहीं देगा, इसका जवाब देगा पूरा भारत!

ये हमला सिर्फ जान लेने का नहीं था, हमें बाँटने का प्रयास था।
जवाब भारतीय सेना देगी, जिसका सिर्फ एक ही धर्म है:भारत!

वो दिन दूर नहीं जब उसका हिसाब होगा,
उसी की ज़मीन पर, उसी की भाषा में, उसी के घर में घुसकर!

उसे ये कभी नहीं पता चलेगा कि उसे मारने वाला,हिंदू था, या सिख, या इसाई,
उसे सिर्फ एक चीज़ याद रहेगी:उसे भारत ने मारा था!

जब हम जश्न मनाएंगे. उस दिन कोई धर्म नहीं होगा, कोई जात नहीं होगी,
सिर्फ भारत होगा, और हर कोई होगा सिर्फ़ ‘भारतीय’।

भारत ना झुकता है, ना टूटता है,ना रुकता है!
और जब भारत वार करता है, तो वक़्त भी उसका होता है, वार भी उसका होता है
और शिकार भी उसका होता है,!

जवाब मिलेगा, लहू में लिपटी हकीकत बनकर।
ये भारत और भारतीयों का वादा है

Related posts

Leave a Comment