TRF की दोहरी चाल और पाकिस्तान की पोल खोलती UNSC रिपोर्ट!

शालिनी तिवारी
शालिनी तिवारी

22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय मंच पर बेनकाब हो गया है।
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की प्रतिबंध निगरानी टीम की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है।
रिपोर्ट के अनुसार, आतंकी संगठन TRF (The Resistance Front) ने हमले की दो बार जिम्मेदारी ली, और हमले की तस्वीरें भी जारी कीं

TRF की पलटी चाल: पहले मानी जिम्मेदारी, फिर मुकर गया

रिपोर्ट बताती है कि TRF ने पहले 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए हमले की जिम्मेदारी ली, फिर 23 अप्रैल को दोबारा उसी की पुष्टि की
लेकिन जब अंतरराष्ट्रीय दबाव पाकिस्तान पर पड़ा, तो TRF ने हमले से किनारा कर लिया
इस ‘पलटी मार’ से साफ है कि TRF पाकिस्तान समर्थित छद्म आतंकी संगठन की भूमिका में है।

लश्कर और TRF का गहरा रिश्ता

UNSC की टीम ने रिपोर्ट में कहा:

“TRF और लश्कर-ए-तैयबा एक-दूसरे के पूरक हैं। बिना लश्कर के समर्थन के ऐसा हमला संभव नहीं।”

लश्कर TRF को साज़ो-सामान, लॉजिस्टिक्स और नेटवर्किंग में मदद करता है, जिससे TRF का आतंकी हमला और प्रचार तंत्र दोनों सक्रिय रहता है।

ऑपरेशन महादेव: भारत ने लिया बदला

इस हमले के बाद भारत ने कड़ा जवाब दिया।
गृहमंत्री अमित शाह ने संसद में बताया कि “ऑपरेशन महादेव” के तहत पहलगाम हमले के तीनों आरोपी आतंकियों को ढेर कर दिया गया।

सेना ने आतंकियों के शव गृहमंत्री को वीडियो कॉल पर दिखाए, और शाह ने संसद में बताया कि कैसे सुरक्षा बलों ने घेराबंदी कर आतंकियों को नेस्तनाबूद किया

UNSC रिपोर्ट क्यों है अहम?

यह रिपोर्ट केवल TRF के दोहरे रवैये को ही नहीं उजागर करती, बल्कि पाकिस्तान की लगातार आतंक पर झूठ बोलने की रणनीति को भी सामने लाती है।
अब जब TRF की दोहरी चाल और लश्कर की भूमिका दोनों साफ हैं, तो आतंक के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय सहयोग और मजबूत हो सकता है

पाकिस्तान की छवि फिर दागदार

UNSC की रिपोर्ट से पाकिस्तान की आतंकी साजिशें फिर उजागर हुई हैं। TRF और लश्कर के गठजोड़ से यह साफ हो गया कि आतंकवाद को पालना और फिर उससे पल्ला झाड़ना पाकिस्तान की पुरानी रणनीति है। लेकिन भारत की जवाबी कार्रवाई और वैश्विक मंचों पर मुखरता ने उसकी चालें नाकाम कर दी हैं।

सुनामी का तांडव! जापान में 19 लाख लोग बेघर, भूकंप के बाद मचा हाहाकार

Related posts

Leave a Comment