
आदरणीय आनंद महिंद्रा जी,
सादर प्रणाम!
आपसे ये ओपन लेटर इसलिए लिख रहे हैं क्योंकि आपकी कंपनी की महिंद्रा थार अब केवल एक SUV नहीं रही। ये अब एक सोशल स्टेटस, रफ्तार का प्रतीक, और कुछ लोगों के लिए तो सीधा मासूम जनता के लिए खतरा बन चुकी है।
थार नहीं रही कार, अब तो रोड की ‘रईस बला’ है!
भैया, थार की ड्राइविंग सीट पर बैठते ही जैसे ही Instagram reels वाला बैकग्राउंड म्यूज़िक बजने लगता है – “बापू ज़रा धीरे चलो…” मगर भाई लोग उस गाने को चैलेंज समझ लेते हैं! थार पे बैठे और रोड को रनवे समझ लिया — मानो NASA की स्पेस ट्रेनिंग लेके आए हों।
थार + नशा + सेल्फी = एक्सीडेंट की रेसिपी
हर महीने किसी शहर से खबर आती है:
“थार ने रौंदा”, “थार ने उड़ाया”, “थार उड़ी, लोग गिरे”…
-
ड्राइवर नाबालिग
-
गियर में नशा
-
स्पीड में अहंकार
-
और पेट्रोल से ज्यादा एड्रेनालिन
साहब, लगता है अब RTO से पहले मानस-संस्कार सेंटर खोलना पड़ेगा।
थार बॉयज़ का नया हॉटटेक – “ट्रैफिक नियम? वो गरीबों के लिए होता है!”
भैया जी, जब थार सिग्नल तोड़ती है तो लगता है जैसे सिंघम मूवी का क्लाइमेक्स चल रहा है। ट्रैफिक पुलिस तक भी डर के कहती है — “जाने दो, किसी MLA का भतीजा होगा!”
थार के साथ अगर इंस्टाग्राम न मिले, तो गाड़ी ही अधूरी लगती है
हर दूसरे वीडियो में थार से उतरता बंदा खुद को बाहुबली समझ रहा होता है।
-
#TharSquad
-
#BeastMode
-
#NoFear
-
#SpeedIsMyDrug (and it shows!)
आनंद जी, अब बस करिए… रोड को रनवे मत बनने दीजिए!
आपकी गाड़ी शानदार है। मेक इन इंडिया का गर्व है। पर अब समय आ गया है कि थार के साथ ये “हिदायत की हेंडबुक” भी दी जाए:
-
Speed Limit Reminder: ये SUV है, Space Shuttle नहीं
-
“मैं बाप का बेटा हूँ” कार्ड Uninstall करें
-
Reel से ज्यादा रियल लाइफ बचाइए
“थार से रफ्तार पाओ, मगर दूसरों की जिंदगी ना उड़ाओ।”
थार एक बेजोड़ कार है, लेकिन जब ये अकड़ और अहंकार की सवारी बन जाती है, तो सड़क पर सिरफिरे नहीं, हत्यारे दौड़ रहे होते हैं।
तो आनंद महिंद्रा जी, निवेदन है — अगली बार Thar बेचते समय एक लाइन bold में लिख दीजिए:
“थार उड़ती है, लेकिन कानून और कर्म का ग्रेविटी हर किसी को नीचे लाता है।“