
ओडिशा के राउरकेला से भुवनेश्वर जा रहा Air India का चार्टर्ड विमान शनिवार को हादसे का शिकार हो गया।
9-सीटर यह छोटा विमान उड़ान भरने के महज़ 10–15 किलोमीटर बाद ही ज़मीन से टकरा गया।
विमान में पायलट समेत कुल 6 लोग सवार थे। हादसे में पायलट को गंभीर चोटें आई हैं, जबकि अन्य यात्रियों को भी चोट लगी है। सभी घायलों को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
राहत की बात: आबादी से दूर हुआ क्रैश
हादसा भले ही गंभीर था, लेकिन किस्मत ने बड़ी तबाही से बचा लिया। विमान एक खेत में क्रैश हुआ, जिससे किसी स्थानीय निवासी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग लगने जैसी बड़ी घटना नहीं हुई। स्थानीय प्रशासन और रेस्क्यू टीम मौके पर तुरंत पहुंच गई।
क्या था विमान और कैसे हुआ हादसा?
प्राथमिक जानकारी के अनुसार विमान 9-सीटर चार्टर्ड एयरक्राफ्ट था। उड़ान के तुरंत बाद तकनीकी खराबी की आशंका। पायलट ने इमरजेंसी हैंडल करने की कोशिश की। हालांकि DGCA और एविएशन अथॉरिटी की ओर से आधिकारिक कारणों की पुष्टि अभी नहीं की गई है।

छोटी उड़ान, बड़ा सवाल
राउरकेला से भुवनेश्वर की दूरी ज़्यादा नहीं, लेकिन यह उड़ान साबित कर गई कि हवा में भरोसा ज़रूरी है, सिर्फ़ टिकट नहीं। हर ऐसे हादसे के बाद वही सवाल लौट आता है — “Maintenance ठीक थी या किस्मत ही खराब थी?”
यह हादसा एक बार फिर छोटे चार्टर्ड विमानों की सेफ्टी पर सवाल खड़े करता है।
Vedanta Share Crash: पारिवारिक शोक, Succession Anxiety और Global Selloff ने तोड़ा शेयर
