ठंड का डबल अटैक: North India में Winter on Overdrive”

गौरव त्रिपाठी
गौरव त्रिपाठी

उत्तर भारत इस समय कड़ाके की ठंड, घने कोहरे और जहरीली हवा—तीनों की चपेट में है। 20 दिसंबर को दिल्ली में 16.9°C अधिकतम तापमान के साथ सीजन का सबसे ठंडा दिन रिकॉर्ड हुआ।
उत्तर प्रदेश के कई शहरों में पारा 7 डिग्री तक पहुंच गया है—हालात ऐसे कि शिमला-नैनीताल से भी ज्यादा ठंड महसूस की जा रही है।

IMD Alert: 16 राज्यों में घना कोहरा और शीतलहर

IMD ने 31 दिसंबर तक उत्तर भारत में हाड़ कंपाने वाली ठंड का अनुमान जताया है।

  • 16 राज्यों में घना से बहुत घना कोहरा
  • Severe Cold Wave की चेतावनी
  • जम्मू-कश्मीर में चिल्ला-ए-कलां शुरू (29 जनवरी तक)

उधर, NASA ने La Nina के एक्टिव होने की पुष्टि की है—मतलब इस बार ठंड सामान्य से ज्यादा रह सकती है।

Delhi Weather & AQI: हवा भी भारी, ठंड भी

दिल्ली-NCR में स्मॉग + फॉग का खतरनाक कॉम्बो बना हुआ है। आज सुबह AQI 400+ दर्ज किया गया—

  • आनंद विहार: 438
  • चांदनी चौक: 455
  • ITO: 405
  • वजीरपुर: 449
  • द्वारका: 420
  • जहांगीरपुरी: 444

IMD के अनुसार 31 दिसंबर तक राजधानी में मौसम खराब रहेगा। क्रिसमस पर कड़ाके की ठंड और पूरे हफ्ते स्मॉग-फॉग की आशंका है।

Jammu-Kashmir: Season की पहली Snowfall

जम्मू-कश्मीर में सीजन की पहली बर्फबारी के साथ चिल्ला-ए-कलां की शुरुआत हो चुकी है।

  • सोनमर्ग, जोजिला, द्रास में भारी बर्फबारी
  • Bandipora-Gurez NH बाधित
  • मैदानी इलाकों में icy winds और गलन बढ़ने की संभावना

Rain & Snow Alert: Western Disturbance एक्टिव

IMD के मुताबिक Western Disturbance मध्य ईरान के ऊपर एक्टिव है और Western Jet Stream (≈105 knots) का असर उत्तर भारत पर पड़ रहा है।

  • अगले 3 दिन: जम्मू-कश्मीर, लद्दाख में बारिश/बर्फबारी
  • हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में भी snow-rain की संभावना
  • असर: मैदानी राज्यों में कोहरा और शीतलहर और तेज

Fog & Cold Wave Timeline (State-wise)

  • उत्तराखंड, UP, हरियाणा, पंजाब: 25-27 दिसंबर—घना/बहुत घना कोहरा
  • पश्चिमी UP: 26-27 दिसंबर
  • पूर्वी UP: 22, 26-27 दिसंबर
  • बिहार: 22-23 दिसंबर
  • झारखंड: 23 दिसंबर
  • HP: 23-25 दिसंबर | UK: 24-25 दिसंबर
  • Cold Wave: पंजाब (24), हरियाणा (22,24), UP (22-25), MP (22), छत्तीसगढ़ (22), तेलंगाना (22-23) सहित कई इलाके

इस बार ठंड कह रही है— “जैकेट कम है, patience ज्यादा चाहिए।”

एपस्टीन फाइल्स खुलीं तो हड़कंप! नाम बड़े, आरोप नहीं—सवाल फिर भी बड़े

Related posts

Leave a Comment