Noida Airport: 10 KM Radius में Non-Veg से लेकर कूड़े तक पर Brake

गौरव त्रिपाठी
गौरव त्रिपाठी

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के ऑपरेशन से पहले प्रशासन ने aviation safety को लेकर zero-tolerance mode ऑन कर दिया है। हवाई सुरक्षा के मद्देनज़र एयरपोर्ट के 10 किलोमीटर दायरे में मीट शॉप, पशु वध, खुले में कूड़ा, अपशिष्ट फेंकना सब पर पूरी तरह बैन लगाने की तैयारी की जा रही है।

Bird Hit नहीं, Safe Flight First

इन नियमों का सीधा मकसद है— Bird Hit incidents को रोकना। एविएशन एक्सपर्ट्स मानते हैं कि टेकऑफ और लैंडिंग के वक्त पक्षियों से टकराव “Aircraft के लिए वही है, जो हाईवे पर अचानक आया जानवर।”

यानी खतरा instant और जानलेवा।

नियम तोड़े तो 1 करोड़ जुर्माना + 3 साल जेल

सूत्रों के अनुसार, ये प्रतिबंध भारतीय वायुयान अधिनियम के तहत लागू किए जाएंगे। नियम तोड़ने वालों पर ₹1 करोड़ तक जुर्माना। 3 साल तक की जेल। का प्रावधान रखा जा सकता है।
मतलब साफ है, “अब चेतावनी नहीं, कार्रवाई बोलेगी।”

Meat Waste बना सबसे बड़ा दुश्मन

प्रशासन के मुताबिक कई इलाकों में पशु वध के बाद अवशेष, मीट वेस्ट, खुले में कूड़ा फेंक दिया जाता है, जिससे पक्षी बड़ी संख्या में जुटते हैं।
और यही पक्षी… रनवे के सबसे बड़े दुश्मन बन जाते हैं।

Enforcement बनेगी असली परीक्षा

सबसे बड़ी चुनौती होगी अवैध मीट दुकानों पर रोक, खुले में कचरा फेंकने वालों पर कार्रवाई, नगर पालिका की लगातार निगरानी इसके लिए surprise inspections, strict monitoring और instant penalties की रणनीति बनाई जा रही है।

Noida International Airport सिर्फ रनवे नहीं, discipline का नया standard बनने जा रहा है। जहां प्लेन उड़ेंगे, वहां लापरवाही को लैंड करने की इजाज़त नहीं होगी।

किश्तवाड़ में Signal गया छुट्टी पर, Security Alert पर सरकार Full On!

Related posts