नीतीश ने बनाया बिहार युवा आयोग, युवाओं को मिलेगी ‘जॉब की झोली’!

गौरव त्रिपाठी
गौरव त्रिपाठी

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में युवाओं को रोजगार और प्रशिक्षण के बेहतर अवसर देने के लिए बिहार युवा आयोग के गठन की मंजूरी का ऐलान किया है। उन्होंने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में इस पहल को राज्य सरकार की एक महत्वपूर्ण और दूरदर्शी योजना बताया।

Sadma 33 साल: Sri Devi और Kamal Hasan की जादुई जोड़ी फिर याद आई!

आयोग का स्वरूप और उद्देश्य

मुख्यमंत्री के अनुसार, बिहार युवा आयोग में एक अध्यक्ष, दो उपाध्यक्ष और सात सदस्य होंगे, जिनकी उम्र सीमा 45 वर्ष तक सीमित रहेगी। यह आयोग खास तौर पर यह सुनिश्चित करेगा कि राज्य के स्थानीय युवाओं को निजी क्षेत्र में रोज़गार मिलने में प्राथमिकता मिले।

राज्य के बाहर भी युवाओं के हित होंगे संरक्षित

नीतीश कुमार ने यह भी बताया कि आयोग राज्य के बाहर पढ़ाई करने वाले और काम कर रहे युवाओं के हितों की रक्षा भी करेगा। यह पहल युवाओं को आत्मनिर्भर, दक्ष और रोजगारोन्मुखी बनाने के लिए एक मजबूत आधार तैयार करेगी।

सरकार की दूरदर्शिता और युवा सशक्तिकरण

राज्य सरकार का मकसद है कि युवा आयोग के माध्यम से युवाओं का भविष्य सुरक्षित रहे और वे अपने कौशल के बल पर सफलता हासिल करें। नीतीश कुमार की इस योजना से उम्मीद जताई जा रही है कि बिहार के युवा अब नौकरी के लिए भागदौड़ कम करेंगे और रोजगार के अवसर उनके कदम चूमेंगे।

बिहार के युवा कहेंगे – ‘जहाँ नीतीश ने आयोग बनाया, वहाँ जॉब के दरवाज़े खुद खुल गए!’”

बड्डी से एजबेस्टन तक: आकाश दीप ने दी इंग्लैंड को क्रिकेट की सच्ची ठोकर!

Related posts

Leave a Comment