निब्बे-निब्बियों की टूटती मोहब्बत और सोशल मीडिया का सैयारा साया

आशीष शर्मा (ऋषि भारद्वाज)
आशीष शर्मा (ऋषि भारद्वाज)

देश गंभीर आर्थिक चुनौतियों से जूझ रहा है, लेकिन कुछ युवाओं की सबसे बड़ी समस्या ये है कि “सैयारा गाना बजते ही उनका दिल टूट जाता है!”
मतलब? गुड्डे-गुड़िया की उम्र में लव लेटर, और ब्रेकअप के बाद स्टेटस में रंग बदलते इमोजी?

हमारे टाइम पे सैयारा आता था तो टीवी बंद हो जाता था, अब सैयारा बजते ही Reels बन जाती है और निब्बा ज़मीन पर लोट जाता है!

ये उम्र तो टॉफी छीनने की थी, न कि ट्रू लव की कसम खाने की

13 साल की उम्र में हम कॉपी के पीछे ड्रैगन बना रहे थे, और आज के जनरेशन के बच्चे “दिल टूटा, स्टोरी डाली” पर जी रहे हैं।

पेंसिल टूटे तो रोओ — ये समझ आता है लेकिन सैयारा बजते ही बेहोश? भाई तुम कौन सी सीरीज़ के पात्र हो?

डिजिटल भूत चढ़ा है या कोई एल्गोरिद्मिक आशिक़ी?

गांव की आंटियां जिन पर भूत चढ़ता था, वो भी इतना ओवरएक्टिंग नहीं करती थीं, जितना आज का निब्बा करता है।

  • “तेरे नाम” वाला हेयरस्टाइल

  • “वीर ज़ारा” वाले डायलॉग्स

  • और “आबादी कम हो जाती” वाले वीडियो

ऐसी ओवरनिब्बगिरी तो केतली से चाय उड़ेलने वाले बाबाओं में भी नहीं होती!

सोशल मीडिया पर ‘दिल टूटा’ — रील बना डाली

जहां पहले “दिल टूटे तो दोस्त को बताया जाता था”, वहां आज “फिल्टर मार के इंस्टा पर पोस्ट डाला जाता है”

दिल टूटता नहीं,
Engagement बढ़ाने के लिए तोड़ा जाता है।

माता-पिता करें ‘लाल डांटना’, न कि ब्लू टिक इग्नोर

अब इन सब के बीच सबसे निर्दोष प्राणी हैं — माता-पिता, जिन्हें लगता है कि बेटा कोचिंग में पढ़ रहा है… असल में वो “तेरा-गया-मेरा-क्या” पर Snapchat streak बना रहा होता है।

भाई! टेबल के नीचे फोन छिपा के तुम IAS नहीं, ILO — “Internet Lover Officer” बन रहे हो!

समाधान: पहले उम्र जीओ, फिर प्यार करो — लालीपॉप खाओ, लव नहीं!

मोहब्बत तब करो जब मोबाइल चार्जर खुद लगा सको। मोहब्बत तब करो जब ATM कार्ड का PIN याद हो। मोहब्बत तब करो जब सैयारा पर आंख नम नहीं, मुस्कान आए।

दिल निब्बा-निब्बी का नहीं टूटता, हमारा धैर्य टूटता है

इस पूरी निब्बा-निब्बी सागा में अगर कुछ वाकई टूट रहा है तो वो सामाजिक संतुलन, पारिवारिक संयम, और यूजर का डाटा है।

तो अगली बार जब सैयारा बजे, रील ना बनाएं — जाकर होमवर्क करें या रबर खोजें।

वेंस का कॉल, मोदी का झामफाड़ — पाक में शुरू हुआ ‘विलाप-ए-वॉयरलेस’

Related posts

Leave a Comment