ना बिजली, ना चैन! लखनऊ में ट्रांसफॉर्मर निकला धोखेबाज़

महेंद्र सिंह
महेंद्र सिंह

लखनऊ के कई इलाकों में बिजली ऐसी गई, जैसे शादी के बाद दूल्हा गायब हो जाए। गोमती नगर के विश्वास खंड, फैजुल्लागंज, संतकबीर नगर, माली खां सराय और कृष्ण लोक नगर के लोग बस इन्वर्टर और उम्मीद के सहारे बैठे रहे।

गुरूवार शाम 4 बजे से लेकर शुक्रवार सुबह तक बिजली का ‘नवरस’ देखने को मिला — गुस्सा, पसीना, पानी का संकट और कॉल सेंटर पर ‘राग उपेक्षा’।

भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा 2025: पुरी से अहमदाबाद तक भक्ति की गूंज

फॉल्ट का फुल ड्रामा: ट्रांसफॉर्मर ने दे दिया धोखा

फैजुल्लागंज में रखा गया 630 केवीए का ट्रांसफॉर्मर अचानक अपनी एलटी लीड छोड़ बैठा। मतलब साफ — न ट्रांसफॉर्मर चले, न घर का कूलर।

करीब 20 हजार उपभोक्ता इस ‘टेक्निकल ब्रेकअप’ का शिकार हो गए।

बिजली विभाग की टीम फॉल्ट ठीक करने पहुंची, लेकिन लोगों को लग रहा था कि वो शायद ‘फॉल्ट इन अवर तारों’ की स्क्रिप्ट पढ़ रहे थे।

1912 पर कॉल किया, लेकिन उधर से भी मौन साधना

भरत नगर के श्री निवास ने जैसे ही 1912 पर कॉल किया, उन्हें लगा कि वे किसी ग्रह-नक्षत्र से बात कर रहे हैं। कोई ठोस जवाब नहीं मिला, न ही कोई मसीहा लाइनमैन बनकर घर आया।

कृष्ण लोक नगर की अमन ने बताया कि पानी की मोटर न चलने से “भोजन कम, तनाव ज्यादा” हो गया। घर में बुजुर्ग, बच्चे और अब टेंशन भी रहने लगा।

फैजुल्लागंज में जनता हुई “फूल फॉर्म” में

सुबह 10:30 बजे बिजली गई, और जब दोपहर तक न लौटी, तो फैजुल्लागंज की जनता ने बिजली विभाग के खिलाफ मन ही मन धिक्कार यात्रा निकाल दी। फ्रिज, पंखे सब फेल — और गर्मी का ऐसा प्रहार कि लोगों को ‘राशिफल’ नहीं, ‘राशि-फॉल्ट’ याद आ गया।

विभाग बोले: “समस्या थोड़ी तकनीकी थी, लेकिन हम कर लेंगे ठीक”

बिजली विभाग की मानें तो “लीड जल गई थी”, पर जनता की मानें तो “लीडरशिप ही जल चुकी है”। मरम्मत कार्य देर रात तक चलता रहा, लेकिन कई इलाकों में इन्वर्टर और चुटकुले दोनों ‘डाउन’ हो चुके थे।

मांग सिर्फ बिजली की नहीं, जवाबदेही की है!

लखनऊ की जनता ने साफ कहा है — गर्मी में बिजली चली जाए, तो ये समस्या नहीं, सज़ा है।

बिजली विभाग को चाहिए कि तकनीकी टीम को ‘फील्ड’ में रखा जाए, सिर्फ ‘फील्डिंग’ न कराई जाए। वरना अगली बार जनता सिर्फ शिकायत नहीं करेगी — #कटौती_पर_कटाक्ष ट्रेंड करवाएगी।

Related posts