
लोकप्रिय लोकगायिका नेहा सिंह राठौर एक बार फिर से सुर्खियों में हैं — और इस बार वजह सिर्फ उनका कोई नया गाना नहीं, बल्कि राजनीतिक नब्ज पर रखा गया करारा सवाल है। अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (Twitter) पर नेहा ने पीएम मोदी और बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की एक साथ ली गई तस्वीर शेयर कर डाला बम जैसा सवाल —“कौन लोग हैं जो बांग्लादेशियों को भारत में छुपा रहे हैं?”
फोटो से शुरू हुआ सियासी घमासान
इस एक फोटो और लाइन से सोशल मीडिया पर विचारों की जंग छिड़ गई। नेहा ने कोई नाम नहीं लिया, कोई आरोप नहीं लगाया — पर अंदाज वही पुराना, तीखा और तंज से भरा हुआ।
सवाल सीधा, जवाब गोल?
नेहा का यह ट्वीट ऐसे वक्त आया है जब असम, बंगाल और बिहार में बांग्लादेशी घुसपैठ को लेकर चर्चाएं गर्म हैं। उनका सवाल सिर्फ सरकार से नहीं, बल्कि उन “अज्ञात लोगों” से भी था जो कथित रूप से बॉर्डर पार के लोगों को देश में बसाने में मदद कर रहे हैं।
कहने का मतलब: सवाल सीधा है, पर जवाब शायद ‘फाइलों’ में गोल है!
सोशल मीडिया पर बंट गया भारत
ट्वीट वायरल होते ही भारत दो हिस्सों में बंट गया —
-
समर्थक बोले: लोकतंत्र में सवाल पूछना गुनाह नहीं।
-
विरोधी गरजे: ये सब एजेंडा है, देशविरोधी सोच है!
साफ है, नेहा सिर्फ सवाल नहीं पूछतीं, बहस की चिंगारी भी जलाती हैं।
सिंगर नहीं, ‘सवाल सिंह राठौर’
नेहा की खासियत यही है — जहाँ बाकी कलाकार चुप रह जाते हैं, वहाँ नेहा आवाज उठाती हैं। जहाँ बाकी लोग ‘प्रोग्राम’ करते हैं, वहाँ नेहा ‘प्रश्न कार्यक्रम’ कर देती हैं!
राज-उद्धव की मातोश्री मुलाकात: बधाई देने आए या राजनीतिक मिठाई बांटने?