
लखनऊ में आज NCP के अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष जलालुद्दीन का जोरदार स्वागत हुआ। प्रदेश अध्यक्ष हरिश्चंद्र सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पार्टी कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिला।
जलालुद्दीन ने यूपी संगठन की कार्यशैली की तारीफ़ करते हुए कहा — “NCP का काम सराहनीय है, लेकिन अब हमें बूथ स्तर तक पहुँचकर जनता के बीच पार्टी को और मज़बूत करना होगा।”
उन्होंने यह भी जोड़ा कि पार्टी को केवल बैठकों और प्रस्तावों में नहीं, बल्कि जमीनी स्तर पर दिखाई देना चाहिए।
नई टीम, नया जोश!
इस अवसर पर मनीष तिवारी को उत्तर प्रदेश अनुशासन समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया, जबकि कामिनी शर्मा सहित 6 अन्य को सदस्य बनाया गया।
कार्यक्रम में हसीन अहमद, सलिल सिंह, जेपी तिवारी, शरद कुमार मिश्र, सिधु, अरविन्द शर्मा और सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे।

राजनीतिक संदेश साफ़ — अब बूथ है ‘बैटलफील्ड’
जलालुद्दीन का बयान इस बात का संकेत है कि NCP अब उत्तर प्रदेश में अपनी पकड़ मज़बूत करने की दिशा में गंभीर है। “हर वोट तक पहुँचने का रास्ता बूथ से होकर जाता है” — यही अब NCP का नया नारा बनने जा रहा है।
