
हर साल नाग पंचमी आती है और हम नागों को दूध पिलाते हैं। मगर इस बार ज़रा ध्यान दीजिए उन ‘नागों’ पर जो आपकी आस्तीन में पल रहे हैं। जी हाँ, वो जो सामने “यार-ब्रो-दोस्त” कहकर गले लगते हैं और पीछे से आपकी प्रोफाइल पर react करते हैं!
1. चेहरे पर मुस्कान, दिल में ज़हर
पहचानना आसान नहीं, मगर अगर कोई आपकी तरक्की पर बधाई देने से ज़्यादा जलन दिखाए, तो समझिए… साप दूद पी चुका है!
2. जो आपकी बात सुनें… ताकि आगे बढ़ा सकें
गॉसिप के ये ब्रोकर आपके जीवन के स्टॉक एक्सचेंज हैं। “तेरे लिए खुश हूं” कहते हैं और अगली कॉल में “उसने तो जुगाड़ किया है” भी जोड़ते हैं।
3. हर त्योहार पर शुभकामनाएं, लेकिन दिल से नहीं
ये लोग वॉट्सऐप स्टेटस में “बेस्ट फ्रेंड” लिखते हैं और ज़िंदगी में “बैक स्टैबर ऑफ द ईयर” अवॉर्ड जीतते हैं।
4. सामने दोस्त, पीठ पीछे पोस्ट
आपकी फोटो पर हार्ट और फायर दोनों भेजेंगे, लेकिन स्टोरी में ‘नकली लोग everywhere’ डालेंगे।
5. Emotional Investment के बाद धोखा
इन आस्तीन के साँपों से रिश्ता ऐसा होता है जैसे UPI ट्रांजैक्शन — भरोसा किया, और फेल हो गया।
इस नाग पंचमी, इन Relationships को भी करें विसर्जित!
कभी-कभी ज़रूरी होता है ये जानना कि किसे ‘दूध पिलाना है’ और किसे ‘ब्लॉक’ कर देना है। आस्तीन के साँप इंसान की लाइफ में स्लो पॉइज़न की तरह होते हैं — दिखते नहीं, पर असर गहरा छोड़ते हैं।
तो इस बार नाग पंचमी पर सिर्फ नाग मंदिर ही नहीं, अपनी लाइफ की toxic vibes को भी नमस्कार कहिए।
राहत की खबर: निमिषा प्रिया की फांसी टली नहीं, अब पूरी तरह रद्द!