
यूक्रेन के दक्षिणी शहर मायकोलएव में रूस के मिसाइल हमले ने नागरिकों के घर और बुनियादी ढांचे को भारी नुकसान पहुंचाया है। काला सागर के नज़दीक स्थित इस महत्वपूर्ण शहर में हमलों के चलते कम से कम तीन नागरिक घायल हुए हैं।
मायकोलएव में रूसी मिसाइल हमले
मायकोलएव के अधिकारियों के अनुसार, बार-बार की गई गोलाबारी से शहर की सुरक्षा चिंताजनक स्थिति में है। यूक्रेन की आपातकालीन सेवा ने मिसाइल हमले के बाद घटनास्थल पर मौजूद फायरफ़ाइटर्स की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं, जो राहत और बचाव कार्यों की तेजी को दर्शाती हैं।
सोची में यूक्रेनी ड्रोन हमला और भीषण आग
रविवार की सुबह रूस के काला सागर के पास स्थित सोची में एक तेल डिपो में भीषण आग लगी। रूसी अधिकारियों ने इस आग के लिए यूक्रेनी ड्रोन हमले को ज़िम्मेदार ठहराया है। आग की वजह से सोची एयरपोर्ट से सभी उड़ानें अस्थायी रूप से निलंबित कर दी गई हैं।
क्रास्नोडार क्षेत्र के गवर्नर वेनियामिन कोंद्रात्येव ने बताया कि ड्रोन का मलबा एक ईंधन टैंक से टकराया, जिससे आग लग गई। इस आपदा से निपटने के लिए 127 फायरफ़ाइटर्स आग बुझाने में लगे हुए हैं।
दक्षिणी रूस में सुरक्षा तनाव जारी
यूक्रेन का यह ड्रोन हमला और मायकोलएव पर मिसाइल हमला इस सप्ताह के अंत में किए गए कई हमलों का हिस्सा है, जिनका लक्ष्य दक्षिणी रूस के शहर रहे हैं। इस संघर्ष के चलते दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है।
यूक्रेन-रूस संघर्ष के कारण काला सागर क्षेत्र में सुरक्षा स्थिति कितनी नाजुक हो गई है। अंतरराष्ट्रीय समुदाय की नजरें इस क्षेत्र पर बनी हुई हैं ताकि जल्द से जल्द शांति स्थापित हो सके।
पुरी आग हादसे में नाबालिग की मौत, डिप्टी CM बोले- राजनीति से बचें