
महाराष्ट्र के जलगांव जिले में आयोजित एक सामूहिक विवाह समारोह ने देशभक्ति और आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता का संदेश दे दिया। यह आयोजन मुस्लिम मनिहार बिरादरी की ओर से किया गया था, जिसमें पाकिस्तान के झंडे को फाड़कर विरोध जताया गया।
पाकिस्तानी क्रिकेटर ने लगाया ऋतिक पर आरोप खालिस्तानी इवेंट में की परफॉर्मेंस, देवी-देवताओं का अपमान
निकाह से पहले पाकिस्तान का विरोध
समारोह में शामिल मुस्लिम दूल्हा-दुल्हन और समाज के अन्य लोगों ने निकाह से पहले पाकिस्तानी झंडे को फाड़ा। यह जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ एक स्पष्ट विरोध था, जिसमें भारतीय नागरिक शहीद हुए थे।
श्रद्धांजलि और देशप्रेम का संदेश
आयोजन के दौरान:
-
शहीदों को मौन श्रद्धांजलि दी गई
-
देश के प्रति एकजुटता का संदेश दिया गया
-
पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद की कड़ी निंदा की गई
यह आयोजन शिजगर मुस्लिम समाज फाउंडेशन, सुप्रीम कॉलोनी, जलगांव की ओर से आयोजित किया गया था।
मुस्लिम समुदाय का स्पष्ट संदेश
इस घटना ने यह सिद्ध कर दिया कि:
-
भारत का मुस्लिम समाज आतंकवाद के खिलाफ है
-
देशप्रेम और संविधान के प्रति उनकी निष्ठा अडिग है
-
वे किसी भी विदेशी आतंकी सोच को भारत में स्वीकार नहीं करते
देश एकजुट है
पाकिस्तानी आतंकवाद के खिलाफ यह प्रतीकात्मक लेकिन साहसी विरोध पूरे देश को यह संदेश देता है कि भारत के हर समुदाय के लोग देश की सुरक्षा और एकता के साथ खड़े हैं।
मई के महीने में उठेगा मूवीज का तूफ़ान, पेटी जकड़ के कुर्सी पकड़ के बैठना