बहू भी स्टार्टअप करेगी! नीतीश की योजना से मिलेगा रोजगार का ‘बूस्टर डोज़’

गौरव त्रिपाठी
गौरव त्रिपाठी

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर सियासत को चौंकाते हुए महिलाओं के लिए बड़ी योजना का ऐलान कर दिया है। 29 अगस्त को सोशल मीडिया पर उन्होंने घोषणा की कि ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ को कैबिनेट की मंजूरी मिल चुकी है।

बातें बहुत हो चुकीं, अब सीधे एक्शन! योजना का मकसद है—राज्य के हर परिवार की एक महिला को उनकी पसंद का रोजगार शुरू करने में आर्थिक सहायता देना।

नीतीश बाबू बोले: “2005 से ही महिला सशक्तिकरण मेरी टॉप प्रायोरिटी रही है।

10 हजार की पहली किस्त, 2 लाख का स्कोप

हर पात्र महिला को शुरुआत में ₹10,000 की राशि सीधे बैंक खाते में दी जाएगी। इसके 6 महीने बाद जब अधिकारी जांच करेंगे कि “मैडम वाकई कुछ काम कर रही हैं या नहीं”, तो ₹2 लाख तक की अतिरिक्त सहायता दी जा सकती है।

जिन्हें पापड़-आचार बनाना पसंद है, उनके लिए हाट-बाजार भी डेवलप किया जाएगा — ताकि बिज़नेस फ्लेवर देसी ही रहे लेकिन इनकम फॉरेन लेवल की लगे!

आवेदन प्रक्रिया जल्द शुरू

रोजगार शुरू करने की इच्छुक महिलाएं ऑनलाइन या पंचायत स्तर पर आवेदन कर सकेंगी। ग्रामीण विकास विभाग इसे हैंडल करेगा और जरूरत पड़ी तो नगर विकास विभाग भी सपोर्ट में रहेगा।

सूत्रों के अनुसार, महिलाएं आवेदन में अपनी ड्रीम जॉब भी बता सकती हैं — “बुटीक खोलना”, “कुकिंग क्लास”, “मेकअप आर्टिस्ट”, या फिर “फ्रीलांसर डिज़ाइनर” जैसी क्रिएटिव लाइनें भी पूरी आज़ादी से!

गाँव से लेकर शहर तक—हर जगह हाट मार्केट

इस योजना में सिर्फ पैसा नहीं, प्लेटफॉर्म भी मिलेगा। महिलाओं द्वारा बनाए गए प्रोडक्ट्स को बेचने के लिए हाट मार्केट्स बनेंगे — मतलब हर महिला अब एंटरप्रेन्योर बनने के रास्ते पर।

यह सिर्फ स्कीम नहीं, एक सोशल स्टार्टअप है।

बिहार की बहुएं अब सिर्फ रसोई में नहीं, रिटर्न ऑन इन्वेस्टमेंट (ROI) के फॉर्मूले में भी एक्सपर्ट बनेंगी। तो तैयार हो जाइए — आचार, अचार और अब कारोबार!

महुआ कहिन- अमित शाह का सिर काटकर मेज पर रख देना चाहिए

Related posts

Leave a Comment