वैसे तो मई के महीने मे बहुत सारी मूवीज आ रही है पर यह कुछ ऐसी मूवीज जो आपको मिस नहीं करनी चाहिए| 1 मई को बहुत सारी मूवीज रिलीज़ हो रही है, पर यह 4 मूवीज देखनी चाहिए।
रेड 2:
रेड 2 साल 2018 में आई बॉलीवुड फिल्म रेड का सीक्वल है। इस फिल्म में अजय देवगन, रितेश देशमुख और वाणी कपूर मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। कहानी एक बार फिर IRS ऑफिसर अमय पटनायक (अजय देवगन) की है, जो एक और हाई-प्रोफाइल सफेदपोश अपराध की पड़ताल करते हैं। यह एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है, जिसे राज कुमार गुप्ता ने डायरेक्ट किया है।
हिट द थर्ड केस :
हिटः द थर्ड केस HIT यूनिवर्स की तीसरी फिल्म है। इस बार लीड रोल में नजर आएंगे नानी, जो ट्रेलर में काफी एग्रेसिव और ब्रूटल अंदाज़ में दिखाई दे रहे हैं। फिल्म में श्रीनिधि शेट्टी फीमेल लीड के रूप में नजर आएंगी।
कहानी एक SP की है जो विशाखापट्टनम में HIT टीम का हिस्सा है। उसे एक हाई-प्रायोरिटी केस के लिए जम्मू-कश्मीर भेजा जाता है, जहां उसे एक ऐसे सीरियल किलर गैंग को पकड़ना है जो कई खौफनाक हत्याओं के पीछे जिम्मेदार हैं। यह एक दमदार एक्शन-थ्रिलर फिल्म है, जिसे शैलेश कोलानू ने लिखा और डायरेक्ट किया है।
थंडरबॉट्स:
थंडरबोल्ट्स मार्वल स्टूडियोज की एक सुपरहीरो फिल्म है, लेकिन इसमें खास बात ये है कि इसमें हीरो नहीं, बल्कि विलन और एंटी-हीरोज की टीम होती है-कुछ-कुछ Suicide Squad जैसी। इस फिल्म को जैक श्रेयर ने डायरेक्ट किया है।
कास्टिंग भी काफी दमदार है -फ्लोरेंस प्यू येलिना बेलोवा के रोल में, सेबास्टियन स्टैन बकी बार्न्स के रूप में, वायट रसेल यू.एस. एजेंट के तौर पर, ओल्गा कुरिलेंको टास्कमास्टर के किरदार में, लुईस पुलमैन सेंट्री के रोल में, डेविड हार्बर रेड गार्जियन के रूप में, हैना जॉन-कामन घोस्ट के रोल में, और जूलिया लुई-ड्रेफस वैलेंटिना एलेग्रा डि फोंटेन के किरदार में नजर आएंगी।
यह फिल्म एक अलग ही अंदाज़ में मार्वल यूनिवर्स का एक्सपीरियंस देने वाली है।
रेट्रो :
रेट्रो एक कोलिवुड फिल्म है, जिसे कार्तिक सुब्बाराज ने लिखा और डायरेक्ट किया है। फिल्म में सूर्या और पूजा हेगड़े लीड रोल में नजर आएंगे।
कहानी एक गैंगस्टर की है जो अपनी पत्नी से किया वादा निभाने के लिए हिंसा से दूर रहकर एक शांत और सादा जीवन जीने की कोशिश करता है। लेकिन हालात उसे बार-बार उस दुनिया की ओर खींचते हैं जिससे वह बचना चाहता है। इस फिल्म में एक्शन, रोमांस और एडवेंचर का जबरदस्त मेल देखने को मिलेगा।
भूल चूक माफ़ :
यह एक बॉलीवुड की कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है, जिसे करण शर्मा ने लिखा और निर्देशित किया है, और दिनेश विजान ने मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले प्रोड्यूस किया है। फिल्म में लीड रोल में राजकुमार राव और वामीका गब्बी नजर आएंगे।
फिल्म की कहानी: यह कहानी बनारस की पृष्ठभूमि पर आधारित है, जो छोटे शहर की एक प्यारी सी लव स्टोरी को दिखाती है। रंजन एक ऐसा आशिक है जो अपनी मोहब्बत ‘तितली’ से शादी करने के लिए सरकारी नौकरी हासिल कर लेता है। लेकिन शादी से ठीक पहले किस्मत एक अजीब मोड़ लेती है—और रंजन एक टाइम लूप में फँस जाता है, जहां हर दिन दोहराया जाता है। यह फिल्म 9 मई को रिलीज़ हो रही है।
फाइनल डेस्टिनेशन : ब्लूद्लिनेस
फाइनल डेस्टिनेशन की एक नयी शुरुआत हो रही है फाइनल डेस्टिनेशन ब्लूद्लिनेस के साथ 14 साल बाद| इस मूवी फ्रेंचाइज़ी में बहुत खून और डरावने चीजें दिखाई जाती है इसीलिए यह फ्रेंचाइज़ी की सारी मूवीज A रेटेड है| फाइनल डेस्टिनेशन ब्लूद्लिनेस मूवी इंडिया में 16 मई को रिलीज़ होगी|
मिशन इम्पॉसिबल फाइनल रेकोनिंग :
हॉलीवुड की मशहूर फ्रेंचाइज़ी मिशन इम्पॉसिबल की अंतिम फिल्म मिशन इम्पॉसिबल फाइनल रेकोनिंग बहुत ही जल्दी रिलीज़ होगी भारत में और देशो से 1 हफ्ते पहले| और मशहूर एक्टर टॉम क्रूज एक आखरी बार आपने किरदार हंट को प्ले करेंगे| यह मूवी भारत में 17 मई को रिलीज़ होगी|
किंगडम :
किंगडम एक जबरदस्त एक्शन, ड्रामा और थ्रिलर से भरपूर आने वाली टॉलीवुड फिल्म है, जिसे गौतम तिन्नानुरी ने लिखा और निर्देशित किया है। इस फिल्म में विजय देवरकोंडा मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे, और उनके साथ हैं भाग्यश्री बोरसे और सत्यदेव। बताया जा रहा है कि ये फिल्म एक दो-भागों वाली सीरीज़ की पहली किस्त है – यानी किंगडम के बाद एक और पार्ट आएगा। फिल्म का ट्रेलर अभी हाल ही में आया, और क्या कहें – ट्रेलर तो कमाल का था! अब देखना ये है कि फिल्म कैसी निकलती है। किंगडम 30 मई को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है|