
अमेरिका के मोंटाना राज्य के कालीस्पेल सिटी एयरपोर्ट पर दो विमानों के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। एक सिंगल इंजन वाला छोटा विमान जब लैंडिंग कर रहा था, उसी दौरान वह एयरपोर्ट पर खड़े एक खाली विमान से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि उसमें आग लग गई और एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी मच गई।
कैसे हुआ हादसा?
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सोकाटा टीबीएम 700 टर्बोप्रॉप विमान दोपहर करीब 2 बजे उतरने की कोशिश कर रहा था। लैंडिंग के समय रनवे पर खड़े एक खाली विमान से उसकी टक्कर हो गई। टक्कर के तुरंत बाद विमान में आग लग गई।
सभी यात्री सुरक्षित, दो को हल्की चोटें
इस विमान में कुल चार लोग सवार थे। सौभाग्य से, आग लगने के बाद पायलट और यात्री समय रहते बाहर निकलने में सफल रहे। किसी की जान नहीं गई। दो यात्रियों को हल्की चोटें आईं, जिनका इलाज मौके पर ही किया गया। एयरपोर्ट इमरजेंसी सर्विस ने आग पर जल्दी काबू पा लिया।
जांच जारी, बड़ा हादसा टला
फेडरल एविएशन अथॉरिटी (FAA) और नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड (NTSB) ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक रिपोर्ट्स में तकनीकी खराबी की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन लैंडिंग प्रोटोकॉल और रनवे क्लियरेंस पर सवाल जरूर खड़े हुए हैं।
अमेरिका की एविएशन सुरक्षा पर फिर सवाल
हालांकि इस हादसे में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ, लेकिन अमेरिका जैसे हाई-टेक एविएशन सिस्टम वाले देश में इस तरह की घटना एयर ट्रैफिक कंट्रोल और रनवे मैनेजमेंट पर सवाल उठाती है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो क्लिप्स
हादसे की कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं, जिसमें विमान से धुआं और आग की लपटें उठती दिख रही हैं।
A small plane reportedly crashed into another plane near the runway at a Montana airport, injuring two people, officials said. pic.twitter.com/HGrdGFE4Oz
— Fox News (@FoxNews) August 11, 2025