मानसून सत्र LIVE: मोदी जी बोले, चर्चा हो – विपक्ष बोला, जवाब दो

सत्येन्द्र सिंह ठाकुर
सत्येन्द्र सिंह ठाकुर

21 अगस्त तक चलने वाले संसद के मानसून सत्र 2025 की शुरुआत आज से हो गई। जैसे ही सदन की घड़ी ने “कार्यवाही शुरू” का एलान किया, वैसे ही हर तरफ से आवाज़ें उठने लगीं — कहीं “विकास की चर्चा हो” तो कहीं “जवाब दो, जवाब दो!”

पीएम मोदी का संबोधन: चर्चा की बात, सेना की ताक़त और लोकतंत्र की उम्मीद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद सत्र से पहले मीडिया को संबोधित करते हुए उम्मीद जताई कि यह सत्र “सार्थक चर्चाओं से भरपूर” होगा। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर भी लिखा:

“मैं कामना करता हूं कि संसद का मानसून सत्र सार्थक हो और इसमें समृद्ध चर्चाएं हों, जो हमारे लोकतंत्र को मजबूत बनाएं।”

अब जब मोदी जी समृद्ध चर्चा की बात करें, तो विपक्ष के कान तो खड़े होंगे ही!

ऑपरेशन सिंदूर पर मोदी की बारीक बात

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने भारत की सैन्य ताकत का ज़िक्र करते हुए कहा:

“पूरी दुनिया ने भारत की सैन्य शक्ति और सामर्थ्य का रूप देखा है। ऑपरेशन सिंदूर में सेना ने जो लक्ष्य निर्धारित किया था, उसे 100 प्रतिशत पूरा किया।”

वाकई, सेना का पराक्रम काबिल-ए-तारीफ है… लेकिन विपक्ष कह रहा है – “बात पूरी हो, तो जवाब भी दो।”

विपक्ष की बारी: सवालों की बौछार तैयार

जहां पीएम मोदी ने सेना की वीरता और सार्थक बहस की बात की, वहीं विपक्ष भी अपनी कमर कस चुका है। उनकी मांग है कि:

  • पीएम मोदी पहलगाम हमले पर बयान दें

  • ऑपरेशन सिंदूर के रणनीतिक पहलुओं पर चर्चा करें

  • और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड की विवादित टिप्पणियों पर सरकार की स्थिति स्पष्ट करें

अब देखना यह है कि विपक्ष को मिलेगा जवाब, या फिर होगा केवल “पुनः बैठ जाइए माननीय सदस्य” वाला रिटर्न शो।

लोकतंत्र की बरसात या राजनैतिक तूफ़ान?

मानसून सत्र की शुरुआत से साफ़ है कि देश की संसद में इस बार मुद्दे गहरे हैं और मतभेद भी तीखे। जहां एक ओर सरकार प्रगति के एजेंडे पर चर्चा चाहती है, वहीं विपक्ष चाहता है कि पहले पुराने सवालों के जवाब मिले।

आने वाले दिन दिलचस्प होंगे, जब हर बहस, हर बिल, हर टोका-टोकी में लोकतंत्र की असली टेस्टिंग होगी — और दर्शक बने होंगे 140 करोड़ जनता जनार्दन।

यूपी RO/ARO: AI, CCTV, और सुपर सिक्योरिटी के साथ परीक्षा का सर्कस

Related posts

Leave a Comment